Close

जब बाथरूम में घुस आया था सोनाक्षी सिन्हा का सिरफिरा फैन, प्रपोज़ल ठुकराने पर दी थी अपना गला काट लेने की धमकी (When Sonakshi Sinha’s Crazy Fan Entered in Bathroom, Threatened to Cut his Own Throat After She Refused his Proposal)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की लाड़ली सोनाक्षी सिन्हा बॉलीवुड की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो अक्सर लाइम लाइट में बनी रहती हैं. कभी अपनी फिल्मों तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सोनाक्षी सिन्हा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी सोनाक्षी के कुछ ऐसे क्रेज़ी फैन्स भी हैं जो एक्ट्रेस की एक झलक पाने के लिए कुछ भी कर गुज़रने को तैयार रहते हैं और अपनी सारी सीमाए लांघ जाते हैं. एक बार तो सोनाक्षी का एक सिरफिरा फैन उनके बाथरुम में घुस गया था और एक्ट्रेस को प्रपोज़ कर दिया था, जब एक्ट्रेस ने उसका प्रपोज़ल ठुकरा दिया तो वो अपना गला काट लेने की धमकी देने लगा. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने बताया था कि एक बार उनका एक फैन बाथरूम में घुस आया था. हालांकि वो फैन वैनिटी वैन के बाथरूम में घुसा था. जब एक्ट्रेस वैनिटी वैन में आईं तो नज़ारा देखकर उनके होश ही उड़ गए. यह भी पढ़ें: इस वजह से अपनी डेब्यू फिल्म से बाहर होते-होते बची थीं दीपिका पादुकोण, जानें ‘ओम शांति ओम’ से जुड़ा यह दिलचस्प किस्सा (Deepika Padukone was about to left out of from debut film, know this interesting story of ‘Om Shanti Om’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की मानें तो उनका सिरफिरा फैन वैनिटी वैन के बाथरूम में छुपकर बैठा था और सोनाक्षी को देखते ही वो तुरंत बाथरूम से बाहर आ गया. उसे देखकर पहले तो सोनाक्षी की डर के मारे हालत खराब हो गई, लेकिन फिर अगले ही पल वो फैन सोनाक्षी के सामने घुटनों के बल बैठ गया और उन्हें प्रपोज़ करने लगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी ने जब अपने फैन के प्रपोज़ल को रिजेक्ट कर दिया तो गुस्से में आकर उसने अपनी जेब से चाकू निकाल लिया और एक्ट्रेस को धमकी देते हुए कहा कि अगर वो उससे शादी नहीं करेंगी तो वो अपना गला काट लेगा. हालांकि उस स्थिति को एक्ट्रेस ने बहुत समझदारी से डील किया और किसी तरह से उस सिरफिरे फैन से पीछा छुड़ाया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस की मानें तो बाथरूम में छुपने से पहले उस सिरफिरे फैन ने शीशे पर 'आई लव यू सोनाक्षी' लिखा था और कहा था कि सोनाक्षी प्लीज़ मुझसे शादी कर लो. उनके साथ यह घटना कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के शो 'द खतरा' में हुई थी, जब वह फैन भारती की वैनिटी में सोनाक्षी का इंतज़ार कर रहा था. इतना ही नहीं उस सिरफिरे फैन ने अपने हाथ में सोनाक्षी सिन्हा का नाम तक लिख रखा था. यह भी पढ़ें: सल्लू मियां से लेकर बहन अर्पिता तक, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है सलमान खान की फैमिली (From Sallu Miyan to Sister Arpita, Know Educational Qualification of Salman Khan’s Family)

गौरतलब है कि इन दिनों सोनाक्षी सिन्हा मुंबई की भीड़भाड़ से दूर फिनलैंड की बर्फीली वादियों में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की कई फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पोज़ देती तो कभी स्नोमैन के साथ फोटोज़ क्लिक कराती नज़र आ रही हैं. तस्वीरों के साथ सोनाक्षी ने पहली बार बर्फ को महसूस करने का एक्सपीरियंस भी शेयर किया है.

Share this article