Close

कपिल शर्मा का ट्रांसफॉर्मेशन किसने किया, अर्चना पूरन सिंह ने बताया उस शख्स का नाम (Who Did The Transformation Of Kapil Sharma, Archana Puran Singh Told The Name Of The Person)

कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर वापसी कर रहा है. इस नए सीजन में कपिल का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस बार जितनी चर्चा शो की है उससे कहीं ज्यादा चर्चा कपिल के नए लुक की हो रही है, जिसमें वो काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. शो के प्रोमो और फोटोज में कपिल अपने लुक से धामल मचा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट किसे जाता है? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किसने कॉमेडी किंग को इतना शानदार लुक दिया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किसने किया कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन - ये कहावत काफी पुरानी है कि हर शख्स की सफलता के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ जरूर होता है. कुछ ऐसा ही है कपिल के साथ भी. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी एक औरत का ही हाथ है. वहीं कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल के साथ वो मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

शो के शूटिंग की बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा है कि, हमने फर्स्ट डे सेट पर ये मजेदार शूट किया. ये एक #behindthescenes शूट है. जब हम स्टिल्स शूट कर रहे खे. अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बता दिया है कि इस बारे में कपिल शर्मा को कुछ पता नहीं था. तो वहीं कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए वो लिखती हैं, हम दोनों बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये सीजन सभी को पसंद आएगा. बताएं कि हमारा नया लुक कैसा है. कपिल का सार्टोरियल ट्रांसफॉर्मेशन वाइफ @ginnichatrath ने किया है. धीरे धीरे करके उनका टैलेंट बाहर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र के लिए आलिया भट्ट को मिली इतनी फीस, जानें रणबीर और अमिताभ बच्चन को मिले कितने (Alia Bhatt Got So Much Fee For Brahmastra, Know How Much Ranbir And Amitabh Bachchan Got)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कैसा है स्टार का नया लुक - नए सीजन के लिए कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह दोनों का ही लुक कमाल का है. प्रोमो और फोटोज में अर्चना पूरन सिंह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. तो वहीं हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से कपिल लोगों का दिल जीत रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के पहले क्रश के बारे में जानकर दंग रह जाएंगे आप, एक्टर ने खुद किया खुलासा (You Will Be Stunned To Know About Tiger Shroff’s First Crush, The Actor Himself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो का प्रोमो भी काफी मजेदार है. कपिल शर्मा ने नए स्टारकास्ट के साथ एक बड़ा दाव खेला है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टार्स को लेकर कपिल का नया एक्पेरिमेंट ऑडिंयस का कितना दिल जीत पाता हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने मारी थी 10 करोड़ रुपए के ऑफर को लात, इस वजह से छोड़ी थी बड़ी फिल्म (Karthik Aryan Had Kicked The Offer Of Rs 10 Crore, Because Of This He Had To Leave The Big Film)

Share this article