कपिल शर्मा का नया शो टीवी पर वापसी कर रहा है. इस नए सीजन में कपिल का लुक पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. इस बार जितनी चर्चा शो की है उससे कहीं ज्यादा चर्चा कपिल के नए लुक की हो रही है, जिसमें वो काफी स्मार्ट नजर आ रहे हैं. शो के प्रोमो और फोटोज में कपिल अपने लुक से धामल मचा रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन का क्रेडिट किसे जाता है? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर किसने कॉमेडी किंग को इतना शानदार लुक दिया है.
किसने किया कपिल का ट्रांसफॉर्मेशन - ये कहावत काफी पुरानी है कि हर शख्स की सफलता के पीछे किसी न किसी औरत का हाथ जरूर होता है. कुछ ऐसा ही है कपिल के साथ भी. उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी एक औरत का ही हाथ है. वहीं कपिल शर्मा शो की जज अर्चना पूरन सिंह ने एक BTS वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कपिल के साथ वो मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.
शो के शूटिंग की बात करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने लिखा है कि, हमने फर्स्ट डे सेट पर ये मजेदार शूट किया. ये एक #behindthescenes शूट है. जब हम स्टिल्स शूट कर रहे खे. अर्चना पूरन सिंह ने ये भी बता दिया है कि इस बारे में कपिल शर्मा को कुछ पता नहीं था. तो वहीं कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन पर बात करते हुए वो लिखती हैं, हम दोनों बेसब्री से नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि ये सीजन सभी को पसंद आएगा. बताएं कि हमारा नया लुक कैसा है. कपिल का सार्टोरियल ट्रांसफॉर्मेशन वाइफ @ginnichatrath ने किया है. धीरे धीरे करके उनका टैलेंट बाहर आ रहा है.
कैसा है स्टार का नया लुक - नए सीजन के लिए कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह दोनों का ही लुक कमाल का है. प्रोमो और फोटोज में अर्चना पूरन सिंह काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं. तो वहीं हमेशा की तरह अपने अनोखे अंदाज से कपिल लोगों का दिल जीत रहे हैं.
शो का प्रोमो भी काफी मजेदार है. कपिल शर्मा ने नए स्टारकास्ट के साथ एक बड़ा दाव खेला है. अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि स्टार्स को लेकर कपिल का नया एक्पेरिमेंट ऑडिंयस का कितना दिल जीत पाता हैं.