- 5 लाख रुपए या इससे अधिक की कोई स्थायी संपत्ति ख़रीदते या बेचते समय.
- ऐसा कोई वाहन ख़रीदते या बेचते समय, जिसमें रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता हो (दोपहिया वाहन सम्मिलित नहीं).
- 50 हज़ार रुपए या अधिक का बैंक ड्राफ्ट या पे आर्डर बनवाते समय.
- विदेशी मुद्रा का लेन-देन करते समय.
- टेलिफ़ोन के लिए आवेदन करते समय.
- बैंक अकाउंट ओपन करवाते समय.
- के्रडिट कार्ड के लिए आवेदन करते समय.
- बैंक में 50 हज़ार रुपए या उससे अधिक राशि जमा करते समय.
- 50 हज़ार रुपए या उससे अधिक राशि का फ़िक्स्ड डिपॉज़िट, म्यूचुअल फंड, सरकारी बॉन्ड, शेयर, पोस्टल डिपॉज़िट लेते समय.
- इसके अलावा पैन कार्ड पहचान पत्र का भी काम करता है.
पैन कार्ड जमा नहीं किया, तो फ्रीज़ होगा बैंक अकाउंट
डेबिट कार्ड फ्रॉड से बचने के टॉप 10 टिप्स
आइडेंटिटी प्रूफ़ के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 1. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट. 2. दसवीं की मार्कशीट. 3. मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान की डिग्री. 4. बैंक की पासबुक. 5. पानी का बिल, जो आपके नाम पर हो. 6. संपत्ति कर का निर्धारण ऑर्डर. 7. पासपोर्ट. 8. वोटर आई.डी. कार्ड. 9. ड्राइविंग लाइसेंस. 10. सांसद, विधायक या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ पहचान पत्र. 11. राशन कार्ड. (ये सभी आइडेंटिटी प्रूफ़ अलग-अलग संस्थानों में समान रूप से मान्य नहीं हैं.) एड्रेस प्रूफ़ के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ 1. बिजली या टेलीफ़ोन का बिल. 2. नियोक्ता द्वारा प्रदत्त सर्टिफ़िकेट. 3. बैंक अकाउंट स्टेटमेंट. 4. राशन कार्ड. 5. पासपोर्ट, वोटर आई.डी. कार्ड. 6. प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट ऑर्डर. 7. ड्राइविंग लाइसेंस. 8. रेन्ट रिसीप्ट. 9. सांसद, विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एड्रेस सर्टिफिकेट.अधिक फाइनेंस आर्टिकल के लिए यहां क्लिक करें: FINANCE ARTICLES
[amazon_link asins='B01LXHF2H8,B06X1J13XK,B01LZRI9QK,B072K517YK' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e855cf19-b4b4-11e7-9f7f-d50834d6bc09']
Link Copied