Close

उषा उत्थुप के बिंदी पर क्यों लिखा होता है हिंदी का अक्षर क, जानें क नाम की बिंदी से उनका क्या है कनेक्शन (Why Usha Uthup Wears Bindi With Hindi Alphabet K, Know Singer’s Link With ‘K’)

हैवी कांजीवरम साड़ी... भर हाथ चूड़ियां, बालों में गजरा, माथे पर बड़ी सी बिंदी... पूरी शख्सियत भारतीयता से सराबोर और संगीत चुना उन्होंने पॉप म्यूजिक, डिस्को गाने... उषा उत्थुप (Usha Uthup) रम्भा हो… गाएं या फिर हरी ओम हरी या कोई यहां नाचे नाचे... उन्होंने पॉप म्यूजिक को अलग पहचान दी और अपनी दमदार आवाज से म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. हमेशा चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान रखनेवाली उषा उत्थुप पर फिलहाल दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पति जानी चाको उत्थुप (Usha Uthup's husband passes away) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में फैंस उषा उत्थुप को हिम्मत बंधा रहे हैं. 

इस बीच सिंगर की लाइफ से जुड़ी कई स्टोरीज भी शेयर की जा रही हैं. उनकी लव स्टोरी, उनका म्यूजिक करियर, उनका टिपिकल इंडियन लुक, उनकी बड़ी सी बिंदी... क्या आप जानते हैं कि उनकी बड़ी सी बिंदी से जुड़ा भी एक राज है, जिसे आपने शायद ही नोटिस किया हो. दरअसल उषा उत्थुप जो बड़ी सी बिंदी लगाती हैं, उस पर हमेशा क लिखा होता है. हिंदी के क अक्षर के साथ उषा उत्थुप का क्या कनेक्शन है, आइए जानते हैं.

आपने शायद ही कभी गौर किया हो, लेकिन उषा उत्थुप हमेशा क अक्षर वाली ही बिंदी लगाती हैं. और ऐसा करने के पीछे वजह भी बड़ी दिलचस्प है. अक्सर कोई भी किसी के नाम का टैटू बनवाता है, या कोई चीज पहनता है तो उसका कनेक्शन उनके किसी करीबी से होता है, लेकिन उषा उत्थुप के मामला बिलकुल अलग है. ना तो उनका नाम क से शुरू होता है, ना उनके पति या बच्चों का. फिर वो क अक्षर वाली बिंदी क्यों लगाती हैं.

L

 उषा उत्थुप मूलतः तमिलभाषी हैं, लेकिन उन्हें कलकत्ता (अब कोलकाता) का सांस्कृतिक राजदूत माना जाता है. कहा जाता है उन्होंने कोलकाता की संस्कृति को अपने माथे पर बिठाया और माथे पर सजा दिया. उन्होंने कलकत्ता के पहले अक्षर को ही अपनी बिंदी पर सजा उसे सिर माथे लगा लिया यानी उनकी बिंदी पर लिखा क अक्षर कलकत्ता को रिप्रेजेंट करता है. 

आज सुबह सुबह जब न्यूज आई कि सबकी फेवरेट सिंगर उषा उत्थुप के पति का निधन हो गया है, तब से सोशल मीडिया पर लोग उनके लिए दुखी हो रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल घड़ी में हिम्मत बंधा रहे हैं.

Share this article