Close

विंटर स्नैक्स: कॉर्न मेथी कटलेट (Winter Snacks: Corn-Methi Cutlet)

सर्दियों के मौसम में गरम-गरम कटलेट खाने का मज़ा ही अलग है. यदि आप भी गरम-गरम कटलेट का मज़ा लेना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं कॉर्न-मेथी कटलेट

सामग्री:

  • 1 कप कॉर्न दरदरे पिसे हुए
  • 3 आलू (उबले और मैश किये हुए)
  • आधा कप मेथी (कटी हुई)
  • आधा-आधा टीस्पून टीस्पून अदरक का पेस्ट और जीरा पाउडर
  • 2 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (कटा हुआ)
  • नमक स्वादानुसार
  • 6 टेबलस्पून ब्रेड का चूरा (4 टेबलस्पून कटलेट में मिलाने के लिए+2 टेबलस्पून कोटिंग के लिए)
  • सेंकने के लिए तेल

विधि:

  • सेंकने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स कर लें.
  • चिकनाई लगे हाथों से मीडियम साइज़ के कटलेट बनाएं.
  • बचे हुए 2 टेबलस्पून ब्रेड के चूरे में कटलेट को अच्छी तरह से लपेट लें.
  • नॉनस्टिक पैन में हल्का सा तेल लगाकर कटलेट को दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
  • टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें.

Share this article