Close

दुनिया का पहला अंडरवॉटर विला शुरू, एक दिन का किराया 38 लाख (World’s First Underwater Villa In Maldives)

मालदीव (Maldives) में दुनिया का पहला अंडरवॉटर विला (World's First Underwater Villa) खुला है. पानी और अंडरवॉटर लवर्स के लिए किसी जन्नत के लिए कम नहीं है. इस अंडरवॉटर विला का नाम है The Muraka... मुराका का अर्थ है कोरल इन धिवेही. इस विला में विजिटर्स आने भी शुरू हो गए हैं. यह विला दो मंजिल का है. इसकी एक मंजिल पानी के ऊपर है और एक मंजिल पानी के अंदर. पानी के अंदर बने इस हाई-एंड स्यूट में एक बड़ा सा बेडरूम, वॉशरूम और लिविंग रूम है. ऊपर वाली मंजिल से जुड़ी सीढ़ियों के जरिए यहां तक पहुंचा जा सकता है. इस विला की दूसरी मंजिल जो पानी के अंदर है वह 16 फीट 4 इंच समुद्र के पानी में है और यहां से आपको क्रिस्टल क्लियर सी वॉटर तो दिखेगा ही, साथ ही पानी में तैरती मछलियों को देखना का भी अलग मजा होगा. Underwater Villa In Maldives Underwater Villa Underwater Villa In Maldives Underwater Villa एक दिन का किराया 37 लाख अब अगर आप सोच रहे हैं कि आप भी इस विला में जाकर कुछ दिनों के लिए लग्जूरियस लाइफ का मजा ले सकते हैं तो हम आपको बता दें कि यहां जाकर रहना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस अंडरवॉटर विला का एक रात का किराया 50 हजार डॉलर यानी लगभग 36 लाख 67 हजार रुपये है. ये भी पढ़ेंः ट्रैवलिंग से जुड़े 15+ रोचक तथ्य (15+ Interesting Facts About Travel)

Share this article