Close

बॉलीवुड के इन 5 गानों के साथ मनाइए बैसाखी त्योहार (Baisakhi Special:Top 5 Bollywood Baisakhi songs)

आज देशभर में बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. हालांकि इस पर्व को अलग-अलग नामों से मनाया जाता है. असम में बिहू, पश्चिम बंगाल में नबा वर्षा, केरल में पूरम  विशु के नाम इसे जाना जाता है. आज ही के दिन से पंजाबी नव वर्ष की शुरूआत होती है. बैसाखी का त्योहार ऐतिहासिक महत्व रखने के साथ-साथ कृषि से भी जुड़ा हुआ है. बैसाखी को फसल पकने के प्रतीक के तौर पर भी मनाया जाता है. इस वक्त ख़रीफ़ की फसल पूरी तरह से पक जाती है और इसकी कटाई शुरू होती है. इसी के साथ अप्रैल के महीने में मौसम में भी परिवर्तन होता है. बॉलीवुड की फिल्मों में भी बैसाखी को खास अहमियत दी गई है. इसलिए इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं बैसाखी के 5 स्पेशल गाने... Top Bollywood Baisakhi songs
1- फिल्म 'मदर इंडिया' का गाना 'दुख भरे दिन बीते रे'... 
https://www.youtube.com/watch?v=WvaqrhWuKss
2- फिल्म 'उपकार' का गाना 'मेरे देश की धरती'...
https://www.youtube.com/watch?v=vpqYjAHQtvI
3- फिल्म 'दो बीघा ज़मीन' का गाना 'धरती कहे पुकार' के....
https://www.youtube.com/watch?v=vD-AWCj9Chc&list=RDvD-AWCj9Chc&t=3
4- फिल्म 'मेला' का गाना 'एक बार रख दे कदम ज़रा झूम के'...
https://www.youtube.com/watch?v=eFAedm3_E60
5- फिल्म 'गीत गाता चल' का गाना 'धरती मेरी माता'...
https://www.youtube.com/watch?v=IuQP5MmImXk यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का रत्न प्रेम: क्या रत्न चमकाते हैं इनकी क़िस्मत?  

Share this article