Bigg Boss 9 के सेलिब्रिटी कपल
किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant) और
सुयश राय (Suyyash Rai) ने हाल ही में अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा में बैचलर पार्टी सेलिब्रेट की. किश्वर की फ्रेंड लिस्ट में
आशा नेगी भी शामिल थीं. किश्वर और उनके फ्रेंड्स ने इस बैचलर पार्टी की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इससे पहले भी किश्वर ने अपनी बैचलर पार्टी की फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया पर शेयर की थी, ये पार्टी उनके कज़िन्स ने अरेंज की थी.
बता दें कि पॉप्युलर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय 16 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 6 साल डेटिंग के बाद अब
Sukish यानी सुयश राय और किश्वर मर्चेंट शादी कर रहे हैं.