Close

ऋतिक रोशन ने किया डांडिया क्वीन फाल्गुनी पाठक संग धमाकेदार गरबा डांस, क्रेज़ी फैंस बोले- क्लासिक लेजेंड्स, पर फाल्गुनी सच में ऋतिक से बेहतर डांस कर रही हैं… (Wow! Hrithik Roshan Performs Garba With Dandiya Queen Falguni Pathak, Fans Say- ‘Falguni Is Dancing Better Than Hrithik’)

नवरात्रि (navratri) पर गरबा (garba) करने का मौक़ा भला कौन हाथ से जाने दे सकता है और जब सामने डांडिया क्वीन (dandiya queen Falguni Pathak) खुद गा रही हों तो उनके साथ स्टेज शेयर करने का चान्स तो ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) जैसे सुपर स्टार भी नहीं छोड़ना चाहते. सोशल मीडिया (social media) पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल (viral video) हो रहा है जिसमें फाल्गुनी पाठक के साथ विक्रम वेधा स्टार ऋतिक रोशन स्टेज पर आग लगा रहे हैं.

इस वीडियो को फैंस खून पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें ऋतिक जहां गरबा करते नज़र आ रहे हैं तो वहीं फाल्गुनी ऋतिक के एक पल का जीना गाने का सिग्नेचर स्टेप करती दिख रही हैं और वो वाक़ई काफ़ी अच्छी तरह ऋतिक जैसे उम्दा डान्सर के साथ तालमेल बैठाकर डान्स कर रही हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjOIslIK0yH/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

फैंस का यहां तक कहना है कि फाल्गुनी दरअसल ऋतिक से भी बेहतर डान्स कर रही हैं. एक यूज़र ने ये भी लिखा कि ऋतिक तो गरबा नहीं कर पा रहे तो फाल्गुनी ने सोचा कि चलो मैं ही ऋतिक के स्टेप्स और डान्स कर लेती हूं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CjOH1_BjVtb/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

स्टेज पर दोनों की जुगलबंदी काफ़ी मज़ेदार थी और फैंस को भी बहुत पसंद आ रही है. ऋतिक भी काफ़ी मस्त होकर नाच रहे थे और उनको इस तरह सामने देख फैंस क्रेज़ी हो गए. वहीं साथ में डांडिया क्वीन अपने हिट नम्बर्स को गाकर उन पर थिरक रही थीं तो इससे ज़्यादा बेहतरीन शाम फैंस के लिए और क्या हो सकती थी.

Photo/Video Credit: Instagram/viralbhayani

Share this article