Close

प्रियंका चोपड़ा बनीं एशिया की सबसे सेक्सी महिला, निया शर्मा रहीं दूसरे नंबर पर, देखें पिक्चर्स (Priyanka Chopra Voted Sexiest Asian Woman In UK Poll)

Priyanka Chopra, Sexiest Asian Woman In UK Poll ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) एक बार फिर बनी एशिया की सबसे सेक्सी महिला (Sexiest Asian Woman). ये पांचवीं बार है जब प्रियंका को ये ख़िताब मिला है. ब्रिटेन में हुए एक सालान पोल में प्रियंका को सबसे सेक्सी वुमन चुना गया. लंदन के वीकली न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई ने ऑनलाइन 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन का पोल किया, जिसमें प्रियंका ने दीपिका को पीछे छोड़ दिया और टॉप पर पहुंच गईं. साल 2016 में ये ख़िताब दीपिका पादुकोण के पास था. प्रियंका चोपड़ा ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मैं इसका क्रेडिट नहीं ले सकती हूं. इसका क्रेडिट मेरे जेनेटिक्स और आपकी नज़र को जाता है. मैं इसके लिए आप सभी की आभारी हूं और आगे इसको आगे भी बनाए रखना महत्वपूर्ण है. इस बार दीपिका तीसरे नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हैं टेलिविजन की ऐक्ट्रेस निया शर्मा. चौथे नंबर पर हैं आलिया भट्ट. पांचवे नंबर पर हैं पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान, जबकि छठे नंबर पर टीवी की क्यूट ऐक्ट्रेस द्रष्टी धामी ने अपनी जगह बनाई हैं. यह भी पढ़ें: Rumour? क्या इटली में होगी विराट-अनुष्का की शादी, अनुष्का की तरफ से आया ये जवाब! सातवें नंबर पर स्वैग से स्वागत किया गया है स्टनिंग कैटरीना कैफ का.  आठवें नंबर पर हैं श्रद्धा कपूर.    नौवें नंबर पर अपनी जगह बनाई है गौहर खान ने. 11वें नंबर पर हैं टीवी ऐक्ट्रेस रूबिना दिलायक. [amazon_link asins='B0182PNCNQ,B06XX31S2B,B01BBUEAEO,B06ZZ2K34S' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='54331fbc-db2c-11e7-a9aa-87f7e1fecbda']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/