पिछले कुछ समय से लगातार मीडिया में श्रिया की शादी की चर्चा हो रही है और ये बात श्रिया को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. श्रिया का मानना है कि वो एक एक्ट्रेस हैं लिहाज़ा उनकी फिल्मों के बारे में बात करना चाहिए न कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में, उन्होनें कहा कि उनकी पर्सनल लाइफ बिक्री के लिए नहीं है.
भले ही श्रिया रशियन बॉयफ्रेंड से शादी कर रही हैं लेकिन उनकी शादी हिंदू धर्म के पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के मुताबिक होगी. इस शादी समारोह में उनके खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. शादी से पहले हल्दी, मेहंदी और संगीत जैसी सारी रस्में धूमधाम से अदा की जाएंगी और खासियत तो यह है कि उनकी शादी की सारी रस्में होली के थीम पर आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ें: रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे दीपिका और शोएब, आप भी देखें Pics और वीडियो !
[amazon_link asins='B079VQ8ZKC,B0768MRWVW,B079RFSJY2,B079KBJ13R' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6bfb5e6c-1c4f-11e8-9565-ffee7e122781']
Link Copied
