Link Copied
रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे दीपिका और शोएब, आप भी देखें pics और वीडियो ! (newly wed deepika and shoaib dance in reception party)
ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) को आखिरकार रियल लाइफ में उनका हमसफर मिल ही गया. बीते 21 फरवरी को शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने मुस्लिम रीति-रिवाज़ के अनुसार निकाह किया. इन दोनों की शादी की सारी रस्मों की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर छाए रहे. भोपाल में धूमधाम से निकाह करने के बाद इस नवविवाहित जोड़े ने 26 फरवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया. इस रिसेप्शन पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के दोस्त और ख़ास लोग मौजूद रहे.
दीपिका गोल्ड कलर की लॉन्ग ड्रेस में गज़ब की खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं शोएब भी शेरवानी में खूब जंच रहे थे. देखने लायक बात तो यह थी कि अपने ही रिसेप्शन में दूल्हे मियां ढोल बजाते हुए अंदर आए, जिसके बाद दोनों ने जमकर डांस भी किया. दीपिका की शादी की रस्मों से लेकर रिसेप्शन तक की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किए जा रहे हैं. आप भी देखिए कैसे दीपिका और शोएब ने अपने रिसेप्शन में जमकर किया डांस...
https://www.instagram.com/p/Bfq4mbWnR2v/?taken-by=teamshoaibdipika
यह भी पढ़ें: कंधे की सफल सर्जरी के बाद काम पर लौटने को तैयार हैं आर. माधवन !
[amazon_link asins='B0733JLPF8,B079VZD1QM,B073S267W1,B0796SFXBD' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='b4475c94-1b96-11e8-9a22-079fa258a5d7']