गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Aahuja) कल 28 साल के हो गए हैं. यशवर्धन ने अपने बर्थडे की पार्टी बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट की. पार्टी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सब लोग नजर आ रहे हैं अगर नहीं हैं तो बस पापा गोविंदा.

पिछले कई दिनों से गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही हैं. इसमें कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं. लेकिन इन सब अटकलों के बीच बीते कल गोविंदा और सुनीता के बेटे यशवर्धन ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी में मां, बहन और दोस्त सभी थे, लेकिन बर्थडे पार्टी में पापा कहीं नज़र नहीं आए.

सोशल मीडिया पर यशवर्धन आहूजा की बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को उनके फैनपेज ने शेयर किया है.

इस वीडियो में यश अपनी मां सुनीता आहूजाऔर बहन टीना आहूजा के साथ केक कट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन पापा गोविंदा से सेलिब्रेशन से गायब दिखे. इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक बार फिर से गोविंदा और सुनीता के बीच अनबन बारे में कयास लगाने हैं.

फैंस को बता दें कि यशवर्धन के केक कटिंग के ये की ये वीडियो इस साल की नहीं है बल्कि ये वीडियो साल 2023 का है. जब उन्होंने पैप्स के साथ केक काटा था.

बीते कल 1 मार्च को यशवर्धन ने अपनी बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट की. जिसमें फैमिली मेंबर्स और खास दोस्त भी शामिल हुए.

इस पार्टी में यशवर्धन रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दिए. दोनों का वीडियो फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

