जब किसी सीरियल की शूटिंग आउटडोर लोकेशन पर होती है, तो सीरियल की ख़ूबसूरती तो निखरती ही है, सीरियल के कलाकार भी ख़ुश हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Ristha Kya Kehlata Hai) सीरियल में. जी हां, मोहसिन ख़ान (Mohsin Khan) और शिवानी जोशी (Shivani Joshi) को अब आप ग्रीस (Greece) के लोकेशन में देखेंगे. राजन शाही ने अपने सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग के लिए ग्रीस के ख़ूबसूरत नज़ारों को चुना है.

मोहसिन ख़ान और शिवानी जोशी ने शूटिंग के साथ-साथ ग्रीस के ख़ूबसूरत नज़ारों का लुत्फ़ उठाने का मौक़ा हाथ से जाने नहीं दिया.

ग्रीस के ट्रेडिशनल अटायर में ये दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं. फिल्म तमाशा के गीत मटरगश्ती खुली सड़क पर... की तर्ज़ पर दोनों जमकर लुत्फ़ उठाते नज़र आ रहे हैं.

शूटिंग के दौरान मोहसिन ख़ान और शिवानी जोशी को ग्रीस के लोकल कलाकारों से मिलने का मौक़ा भी मिला. ग्रीस के कलाकारों ने इन दोनों को ग्रीस में घूमने के टिप्स भी दिए.

भई, इसे कहते हैं आम के आम और गुठलियों के दाम. शूटिंग के साथ यदि ग्रीस जैसे ख़ूबसूरत देश में घूमने का मौका मिल जाए, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
[amazon_link asins='B0776X59JC,B01LZA4MOV,B071D2X1FC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='33c98f46-c9f4-11e7-81d5-83ec019ea28e']