मेष
साल 2022 आपके लिए नई शुरुआत करने का अवसर लानेवाला है, इसका तहेदिल से स्वागत करें. पूरे साल आर्थिक स्तर पर मज़बूती बनी रहेगी. दूसरी छमाही तक आपको उधार देने से बचना चाहिए. आपमें से कुछ लोगों का पहली तिमाही के आख़िरी तक आध्यात्मिक रुझान बढनेवाला है. आपका कोई बड़ा सपना पूरा होने की उम्मीद है. घर या वाहन ख़रीद सकते हैं. शादी या करियर को लेकर होनेवाली निगेटिविटी से ख़ुद भी दूर रहें और साथी को भी दूर रखें. हर काम का अपना एक सही वक़्त होता है उसका इंतज़ार करें. दूसरी तिमाही में प्रोफेशनल स्तर पर थोड़ा दबाव बढ़ सकता है. योग और मेडिटेशन को दिनचर्या में शामिल करने का लक्ष्य पूरा होगा.
शुभ रंग : पिंक
शुभ अंक : 2, 6
शुभ माह : जनवरी, जुलाई, नवम्बर
वृष
साल 2022 आपके लिए अच्छा रहनेवाला है, इसे अपनी क्षमता से और बेहतर बना सकते हैं. निजी और प्रोफेशनल स्तर पर स्थिति अनुकूल रहनेवाली है. पढाई करनेवालों को अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन मिल जाने की उम्मीद है, जाने के लिए बैग तैयार कर लें. दूसरी तिमाही के शुरुआत के समय में सामाजिक परंपराएं आप पर भारी पड़नेवाली है. वित्तीय स्तर पर सावधानीपूर्वक उठाया गया कदम साल के अंत तक नई ऊंचाई पर ले जा सकता है. विदेश यात्रा के दौरान ज़्यादा सावधान रहने की ज़रुरत होगी. बिज़नेस पर्सन और सरकारी नौकरी करनेवालों के लिए ये साल शानदार रहेगा. डायट को लेकर मिली सलाह का पालन करने का असर आपकी सेहत पर देखने को मिल सकता है. साल के अंत तक प्रेमी के संग शादी के बंधन में बंध सकते हैं. इस साल कोई प्राइज़ या सम्मान मिलने की अपेक्षा रख सकते हैं.
शुभ रंग : पीला
शुभ अंक : 3, 9
शुभ माह : जुलाई, सितंबर और दिसंबर
मिथुन
मिथुन राशिवालों के लिए 2022 बेहद ख़ास रहने की उम्मीद है. पूरे साल आपका बैंक बैलेंस मज़बूत रहेगा. तीसरी तिमाही में अनअपेक्षित रुप से आमदनी बढ़ने के संकेत हैं. कठिन मेहनत और जुझारुपन से मुश्किल से मुश्किल राह आसान बना लेंगे. परिवार की एकजुटता आपका मनोबल बढ़ाता रहेगा. आप में से कुछ लोगों का आकर्षण आध्यात्म की तरफ़ बढ़नेवाला है. धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं. प्रोफेशनल यात्रा में ईश्वर की कृपा से किसी का मार्गदर्शन मिल जाने से काम आसान हो जाएगा. नौकरी की तलाश करनेवालों को पहली तिमाही के मध्य तक ख़ुशख़बरी मिल सकती है. सेहत को देखते हुए जीवनशैली में सुधार कर सकते हैं. सेहत से मिलनेवाले संकेत को नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते. कोई ऐसा मिलनेवाला है, जिसके प्रेम में पड़ने की संभावना है. साल की तीसरी तिमाही में कई यात्रा का संयोग बन रहा है. रोमांच के साथ ही नेटवर्क बढ़ाने का भी अवसर मिलेगा. साल की पहली और तीसरी तिमाही में सामाजिक ज़िम्मेदारी बढ़ने की संभावना है.
शुभ रंग : मरुन
शुभ अंक : 1, 4
शुभ माह : फरवरी, मार्च, अगस्त और अक्टूबर
कर्क
कर्क राशिवाले आपके लिए 2022 कई सारी ख़ुशियां लेकर आनेवाला है. करियर के स्तर पर नए अवसर और संभावनाएं आपका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. पूर्व में किए गए निवेश कई गुना लाभ देनेवाले हैं. जो लोग महंगी गाड़ी या घर ख़रीदने का मन बना रहे थे उनको अपने पसंद का सौदा मिल जाएगा. साल के शुरुआत में प्यार और सद्भभाव से सराबोर रहेंगे. वैसे पूरे साल आपके संबंध अच्छे रहने के संकेत हैं. आपके बच्चों की उपलब्धि सामाजिक स्तर पर आपका रुतबा बढ़ानेवाली है. नौकरी के लिहाज़ से दूसरी तिमाही शानदार रहेगी. आप में से कुछ लोगों के लिए अपने रुटीन मेडिसिन में बदलाव करने से बेहतर परिणाम मिल सकता है. योग और मेडिटेशन से मानसिक शक्ति मज़बूत करने का प्रयास करते रहेंगे. लॉन्ग ड्राइव, आउटिंग, पिकनिक और अन्य रोमांच इस साल आपके जीवन का हिस्सा बने रहनेवाले हैं
शुभ रंग : सफ़ेद
शुभ अंक : 6, 9
शुभ माह : जनवरी, मई और सितंबर
सिंह
सिंह राशिवालों को अपने वैचारिक बंधन से मुक्त होकर समय की धारा में बहने की ज़रुरत होगी. उन सब चींज़ों का भरपूर आनंद लें, जो आपके जीवन में आ रहे हैं. नए साल में जो कोई अवसर मिलनेवाला है उसका खुले दिल से स्वागत कर सकते हैं. शौकिया तौर पर पार्ट टाइम किया जानेवाला व्यापार अब पूरी तरह से शुरु कर सकते हैं. जो लोग अपना व्यापार बढ़ाने का विचार कर रहे हैं, वो साल के मध्य तक पार्टनरशिप कर सकते हैं. लंबे इंतज़ार के बाद समर वेकेशन में परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा सकते हैं. आईटी, इंजीनियरिंग या साइंस के क्षेत्र में काम करनेवालों के लिए ये साल बेहद ख़ास रहेगा. इस साल ग्रेजुएशन पूरा करनेवालों को कैंपस या संपर्क के ज़रिए अच्छी नौकरी मिलने की संभावना है. खानपान की आदत में सुधार करने से इस साल पॉजिटिव और उत्साही जीवन आपके साथी बने रहेंगे. प्रेम संबंध के लिए साल का मध्य कठिनाई भरा हो सकता है. इस साल ख़ुद का स्थाई पता सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे.
शुभ रंग : ब्राउन
शुभ अंक : 5, 11
शुभ माह : मई, अक्टूबर और दिसंबर
कन्या
कन्या राशिवालों के लिए 2022 उन्नति और तरक़्क़ी का साल रहनेवाला है. अब तक आपने जो कोई सपना देखा है, उन सबको पूरा करने का समय आ गया है. हालांकि सफ़र थोड़ा कठिन हो सकता है. याद रखें, आपके सामने आनेवाली किसी भी चुनौती से ज़्यादा क्षमता आपके अंदर है, जो कोई समस्या टिकने नहीं दे सकते. दूसरी तिमाही के आसपास आपकी आमदनी बढ़ने के संकेत है. साल के शुरुआत में पारिवारिक स्तर पर थोड़ी परेशानी रहेगी, लेकिन मध्य तक ख़ुशहाली आएगी. घर का माहौल सुखद रहने से मानसिक स्तर पर सुकून रहेगा. प्रमोशन मिलने की वजह से काम का दबाव भी बढ़नेवाला है. अपने टू डू लिस्ट से कठिन व्यायाम निकाल दें, आपकी लाइफ इसके बिना भी बेहतर हो सकती है. पहली तिमाही में प्रेम संबंध के विषय में कोई भी फ़ैसला लेने से बचें. आपसी समझबूझ और एक-दूसरे के प्रति सम्मान आपसी रिश्ते की गर्माहट बनाए रखेगा.
शुभ रंग : हरा
शुभ अंक : 6, 8
शुभ माह : अप्रैल, सितंबर और दिसंबर
तुला
तुला राशिवालों के लिए निश्चित तौर पर साल 2022 ख़ुशियों से भरा रहनेवाला है. आपको बस इतना करना है कि जल्दबाज़ी के बदले चीज़ों को एक्सप्लोर करने पर ध्यान दें. परिवार के नए सदस्यों के प्रति आपका व्यवहार प्रेरणा बननेवाला है. आपकी मदद से किसी का एडमिशन बड़े कॉलेज या यूनिवर्सिटी में हो जाने की उम्मीद है. धैर्य और कड़ी मेहनत की बदौलत समय से पहले प्रमोशन लेने में कामयाब रहेंगे. जो लोग अपना वज़न कम करने के लिए प्रयासरत हैं उन्हें इसका असर नज़र आने लगेगा. अपने पसंद के क्षेत्र में कमिटमेंट और डेडिकेशन के कारण आपको सर ऊंचा करने का अवसर मिलेगा. इस साल शादी के बंधन में बंधनेवालों का जीवन ख़ूबसूरती से भरा रहेगा. वैसे तो आमदनी की कोई समस्या नहीं रहेगी, फिर भी साल के आख़िरी महीने में फिज़ूलख़र्ची से बचें, इन दिनों ख़र्च बढ़ने के संकेत हैं.
शुभ रंग : ग्रे
शुभ अंक : 3, 6
शुभ माह : फरवरी, जुलाई और अगस्त
वृश्चिक
वृश्चिक राशिवाले नए साल को लेकर आश्वस्त रहें सब अच्छा ही होगा. इस साल आपके सिर से काम का बोझ हल्का होने की संभावना है. इस साल अपने सारे पेंडिंग काम पूरा कर सकते हैं. कोई स्वेच्छा से आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा. आप में से कुछ लोग अपने शानदार आइडिया से बिज़नेस को साल के शुरुआती दिनों में तरक़्क़ी की राह पर ले जाएंगे. साल के अंतिम महीने में ख़र्च और आमदनी दोनों ही बढ़नेवाली है. रियल स्टेट में कोई डील करते समय आपको बहुत ज़्यादा सतर्क रहने की ज़रुरत होगी. परिवार के बीमार बुज़ुर्ग को बेहतर इलाज की ज़रुरत पड़ सकती है. प्रोफेशनल स्तर पर सफलता मिलने के संकेत हैं. लगन, कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय इस साल आपकी पूंजी साबित होगी. आलसपन दूर करने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा हरी सब्ज़ी को प्लेट में जगह दें. सेहत के स्तर पर कुल मिलाकर सब अच्छा रहेगा. नियमित व्यायाम करना शुरु कर सकते हैं. साल के मध्य में प्रेमी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है, समझदारी से स्थिति सामान्य कर सकेंगे.
शुभ रंग : पीच
शुभ अंक : 5, 9
शुभ माह : जनवरी, मई और अक्टूबर
धनु
साल 2022 धनु राशिवालों के लिए अपार सफलता और भाग्य लेकर आनेवाला है. आप जो कुछ भी करेंगे, उसमें सफलता मिलनी तय है. किसी प्रतिस्पर्धा में एक कदम आगे रह सकते हैं. अपने अंतर्मन पर भरोसा रखें. इस साल बहुत मदद मिलनेवाली है. पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी मिलना इस साल की विशेष उपलब्धि रहेगी. लुभावने दिखनेवाले स्किम आपको आकर्षित कर सकते हैं, लेकिन उसमें फंसने से बचें. जो लोग शादी करके लाइफ में सेटल होने की सोच रहे उन्हें पसंद का साथी मिल जाएगा. साल का शुरुआती समय करियर के लिए कुछ ख़ास नहीं होगा, अप्रैल के बाद सफलता मिलने लगेगी. काम की व्यस्तता का असर सेहत पर न पड़ने दें. स्टेमिना और क्षमता बढ़ाने की ज़रुरत है. खिलाड़ियों को अपने क्षेत्र में पहचान या बड़ा पुरस्कार मिलने की संभावना है. परिवार के संग समय बिताने का ज़्यादा से ज़्यादा मौक़ा मिलेगा. साल के दूसरी छमाही में सामाजिक गतिविधि में सक्रिय रहने की संभावना है.
शुभ रंग : लेमन
शुभ अंक : 7, 9
शुभ माह : मार्च ,जून और अक्टूबर
मकर
साल 2022 आपके जीवन में सहजता और संतोष लेकर आनेवाला है. उन विचारों को दूर कर सकेंगे, जो आपको आगे बढ़ने से रोक रहे थे. सैलरी में बढ़ोतरी होने से आपको शेयर मार्केट में हाथ आज़माने का मौक़ा मिलेगा. प्रॉपर्टी या गाड़ी भी ख़रीद सकते हैं. आर्थिक स्तर पर पूरे साल किसी तरह की चिंता नहीं रहेगी. पारिवारिक स्तर पर शांति बनी रहेगी. विदेश यात्रा करने के कई अवसर मिलेंगे, अपना संपर्क बढ़ाने का सही मौक़ा है. परिवार में किसी नए सदस्य के आगमन के संकेत हैं. सहकर्मियों के संग दोस्ताना व्यवहार आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा. बड़े सपने देखें और उसे पूरा करने का जज़्बा भी पैदा करें. समय आपके अनुकूल है. रोमांटिक स्तर पर सब कुछ सहज रहेगा, लेकिन ज़्यादा ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रयास कर सकते हैं. वीकेंड पर डेट नाइट थीम जैसी चीज़ें प्लान करते रहना आपके साथी को ख़ास महसूस करवाएगा. साल के अंत में जाकर सेहत को लेकर थोड़ी सतर्कता रखें.
शुभ रंग : गहरा नीला
शुभ अंक : 4, 8
शुभ माह : जनवरी, मई और सितंबर
कुंभ
साल 2022 आपके लिए अपने लक्ष्यों पर पुनः विचार करने और अपनी प्राथमिकता तय करने का समय रहेगा. यह साल आपको वास्तविकता का अनुभव करानेवाला है. प्रकृति के ज़्यादा क़रीब महसूस करेंगे. साल के शुरुआती माह में गोल्ड बॉन्ड में लगाया गया पैसा साल के अंत तक शानदार रिटर्न दे सकता है. घर पर चलनेवाले सोशल गेदरिंग में आपकी डिमांड रहेगी. कार्यक्षेत्र में आगे बढ़कर ज़िम्मेदारी लेना शुरु कर सकते हैं. साल के मध्य तक कलिग्स और बॉस के साथ आप अच्छा संबंध विकसित कर लेंगे. आपके सितारे आपको सचेत कर रहे हैं कि नकारात्मक लोगों से दूर रहें. बच्चों की डिमांड पर साल की तिमाही में कोई पालतू जानवर घर ला सकते हैं. शेप में बने रहने के लिए स्वास्थ्य सलाहकार आपको कुछ टिप्स देनेवाले हैं. प्रेमी जोड़े अपने संबंध को अगले स्तर पर ले जाने का विचार कर सकते हैं. अपने सपने को पूरा करने के लिए आपको पीआर के मदद की ज़रुरत पड़ सकती है.
शुभ रंग : पर्पल
शुभ अंक : 6, 9
शुभ माह : अप्रैल और अगस्त
मीन
साल 2022 को शुरु करने का सबसे बेहतर तरीक़ा रहेगा कि आप अपनी ताक़त और कमियों को पहचानें. किसी अप्रिय परिस्थिति से निकलने के लिए अपने कूटनीतिक ज्ञान का प्रयोग कर सकते हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे मुक़दमे का फ़ैसला आपके पक्ष में आने की उम्मीद है. आप अपने करियर में इतना कुछ करने के बाद ट्रॉफी के हक़दार हो सकते हैं. अपने जीवनसाथी के संग चल रही किसी ग़लतफ़हमी को दूर करने के लिए तर्कसंगत होकर फ़ैसला लें. यह साल एक-दूसरे से जुड़े रहने का समय है. ये आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए. नए माता-पिता अपने जीवन के सबसे ख़ूबसूरत पलों का आनंद ले सकते हैं. बच्चे के साथ एक-एक पल का मज़ा लेंगे. यदि आप करियर में बदलाव करना चाहते हैं, तो पहले उसकी रुपरेखा तैयार कर लें. इसके लिए सही रिसर्च ज़रुरी होगा. पूरे साल आपकी सेहत संतोषजनक रहनेवाली है, निश्चिंत रहें.
शुभ रंग : लाल
शुभ अंक : 2, 9
शुभ माह : मार्च, जून और दिसंबर