कहने और करने में क्या फर्क़ होता है, ये हम सब जानते हैं. दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बात करना और उस पर अमल करना, दोनों में बहुत अंतर होता है, लेकिन आम लोगों से बिल्कुल अलग पहलवान योगेश्वर दत्त ने दुनिया के सामने मिसाल खड़ा कर दिया है. अपनी होनेवाली पत्नी के मायके वालों से शगुन के नाम पर स़िर्फ 1 रुपया लेकर वो शादी कर रहे हैं, वो भी इसलिए कि शगुन के नाम पर ये ज़रूरी था.
योगेश्वर दत्त की आज शादी है. दिल्ली में वो अपनी मंगेतर शीतल से शादी के बंधन में बंधेंगे. शनिवार को दोनों ने सगाई की. सगाई की रस्म में आमतौैर पर नॉर्थ में ख़ूब दहेज़ और ढेर सारा सामान देने की प्रथा है, लेकिन योगेश्वर दत्त ने तिलक लगवाने के बाद इस प्रथा के अनुरूप केवल 1 रुपया लिया.
कौन हैं शीतल?
शीतल एक आईएएस की बेटी हैं. दोनों की ये अरेंज मैरिज है. शीतल को योगी की सादगी और ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है. शीतल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके होने वाले पति योगी बाकी लोगों से बहुत अलग हैं. बहुत डाउन टु अर्थ हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से योगेश्वर दत्त और शीतल को बहुत-बहुत बधाई!
श्वेता सिंह