Link Copied
गोवा में सात फेरे लिए युवराज और हेज़ल ने (Goa wedding ceremony of Yuvraj and Hazel)
न्यूली मैरिड कपल युवराज एंड हेज़ल गोवा में एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधे. हिंदू रीति-रिवाज़ से दोनों सात फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक बंधन में बंध जाएंगे. हम आपको बता दें कि इससे पहले गुरुद्वारे में दोनों ने शादी की.
शादी का वेन्यू
शादी गोवा के सियोलिम स्थित टीजो वाटरफ्रंट रिज़ॉर्ट में होगी. कार्यक्रम दोपहर 3.30 से शुरू होंगे और बारात 4.30 बजे पहुंचेगी. इसके बाद फेरों की रस्म पूरी की जाएगी. शादी के बाद शाम 7 बजे से पार्टी होगी, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर सकती हैं.
टीम इंडिया करेगी धमाल
यूवी की शादी हो और टीम इंडिया न पहुंचे. भला ऐसा हो सकता है क्या. शादी में फुल धमाल मचाने के लिए विराट सहित कई प्लेयर्स पहुंच चुके हैं.
अभी तो पार्टी शुरू हुई है
शादी के बाद शानदार पार्टी का आयोजन भी होगा. 3 दिसंबर को युवराज और हेज़ल ने गोवा में ही ब्रंच पार्टी रखी है. यह पार्टी गोवा के मोरजिम स्थित युवराज के घर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इस पार्टी में भी क्रिकेट और बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहेंगी. इसके अलावा युवराज और हेजल के क्लोज़ फ्रेंड भी इस पार्टी के लिए बहुत जल्द गोवा पहुंचने वाले हैं.