सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की आंखें उसके स्वभाव, मानसिक स्थिति और भविष्य के संकेत देती हैं. आंखों का रंग, आकार, चमक, पलकों की बनावट और देखने का तरीक़ा, ये सभी बातें व्यक्ति के व्यक्तित्व से जुड़ी होती हैं.
समुद्रिक शास्त्र मानता है कि आंखें केवल देखने का माध्यम नहीं, बल्कि मन और स्वभाव का दर्पण हैं. पुरुषों की आंखों से उनके साहस, क्रोध, प्रेम, भोगवृत्ति और जीवनदृष्टि को समझा जा सकता है.
सामुद्रिक शास्त्र भारतीय ज्योतिष विज्ञान की एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्राचीन शाखा है. इसमें व्यक्ति के शरीर के अंगों- आंखें, नाक, हथेलियों के साथ-साथ चेहरे पर मौजूद तिलों का भी अध्ययन किया जाता है. शास्त्रों में शरीर के प्रत्येक अंग को किसी न किसी संकेत का वाहक माना गया है. कहा जाता है कि ये संकेत व्यक्ति के स्वभाव, सोच, कर्म, जीवन स्थिति और भविष्य के उतार-चढ़ाव की ओर इशारा करते हैं.
चेहरे पर तिल होना केवल सौंदर्य का विषय नहीं है, बल्कि इसका गहरा अर्थ भी होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार तिल का स्थान, रंग, आकार और बनावट, ये सभी बातें यह बताती हैं कि व्यक्ति का भाग्य कैसा होगा, उसे जीवन में किस प्रकार की सफलता या संघर्ष मिल सकता है.
आंखों की बनावट, उनकी चमक, पलकों की स्थिति और भौंहों की रेखाएं भी व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य से जुड़ी कई बातें उजागर करती हैं. इसी तरह चेहरे के विभिन्न भागों पर स्थित तिलों का विश्लेषण कर भविष्य से जुड़े संकेत समझे जाते हैं.
यह भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2026 (Yearly Horoscope 2026)
सामुद्रिक शास्त्र मानता है कि यदि इन संकेतों को सही ढंग से समझा जाए, तो व्यक्ति अपने जीवन की दिशा और दशा को बेहतर ढंग से पहचान सकता है.
आंखों का रंग और व्यक्तित्व
काली आंखें
ऐसे लोग भावुक, संवेदनशील और कल्पनाशील होते हैं. रिश्तों को गहराई से निभाते हैं और भरोसेमंद माने जाते हैं. कभी-कभी जल्द आहत भी हो जाते हैं.
भूरी आंखें
ऐसी आंखों वाले व्यावहारिक, संतुलित और ज़िम्मेदार स्वभाव वाले होते हैं. निर्णय सोच-समझकर लेते हैं. नेतृत्व क्षमता अच्छी होती है.
नीली आंखें
जिनकी आंखें नीली होती हैं, वे रचनात्मक, आकर्षक व्यक्तित्व और आत्मविश्वासी होते हैं. स्वतंत्र विचारों वाले होते हैं. भावनाओं को खुलकर व्यक्त करते हैं.
हरी आंखें
इस तरह की आंखों वाले रहस्यमय, कल्पनाशील और कलात्मक प्रवृत्ति के होते हैं. इनका नए अनुभवों की ओर आकर्षण होता है. भावनात्मक गहराई होती है.
आंखों का आकार और स्वभाव
बड़ी आंखें
बड़ी आंखों वाले खुले दिल के, मिलनसार और भावुक होते हैं. लोगों पर जल्दी भरोसा करते हैं.
छोटी आंखें
छोटी आंखों वाले लोग व्यावहारिक, गणनात्मक और सतर्क रहने वाले होते हैं. हर बात को परख कर स्वीकार करते हैं.
गोल आंखें
गोल आंखों वाले मासूमियत, सादगी और सहज स्वभाव वाले होते हैं. भावनाओं में बह जाने की प्रवृत्ति होती है.
लंबी / बादामी आंखें
ऐसे लोग बुद्धिमान, दूरदर्शी और संतुलित सोच वाले होते हैं. काम में निरंतरता और धैर्य होता है.
नज़र और देखने की आदतें
सीधी नज़र से बात करने वाले लोग आत्मविश्वासी और स्पष्ट होते हैं. बार-बार नज़र चुराने वाले संकोची या असमंजस में रहते हैं. तेज और स्थिर दृष्टि नेतृत्व और दृढ़ निश्चय का संकेत देती है.
आंखों से झलकती मानसिक स्थिति
सामुद्रिक शास्त्र मानता है कि आंखें केवल देखने का साधन नहीं, बल्कि मन की खिड़की हैं. थकी हुई, बुझी हुई या अत्यधिक चमकदार आंखें व्यक्ति की मानसिक और भावनात्मक अवस्था को दर्शाती हैं.
कुछ महत्वपूर्ण संकेत
- आंखों में लगातार चमक रहना सकारात्मक ऊर्जा का सूचक है.
- सूखी या मटमैली आंखें तनाव या थकान का संकेत हो सकती हैं.
- असामान्य हरकतें या बार-बार झपकना अंदरूनी बेचैनी को दर्शाता है.
आंखों के प्रकार और उनका संकेत
स्त्रियों की आंखों से जुड़ा स्वभाव व भाग्य
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार स्त्रियों की आंखों का आकार, रंग और बनावट उनके स्वभाव, प्रेमजीवन और आर्थिक स्थिति के बारे में संकेत देता है.
मृगनयनी (हिरण जैसी आंखें)
ऐसी स्त्रियां सुंदर, चंचल और आकर्षक होती हैं. प्रेम और भावनाओं को गहराई से समझती हैं. पति के प्रति समर्पित रहती हैं और पारिवारिक जीवन सुखमय बनाती हैं. कला और संगीत में रुचि होती है.
कमलनयनी (कमल जैसी आंखें)
ऐसी आंखों वाली स्त्रियां स्वभाव से शांत, गंभीर और सौम्य होती हैं और भाग्यशाली मानी जाती हैं. इन्हें धन, वैभव और सम्मान प्राप्त होता है. धार्मिक और संस्कारी प्रवृत्ति की होती हैं.
मीननयनी (मछली जैसी आंखें)
इस तरह की आंखों वाली स्त्रियां स्वभाव से चंचल, रोमांटिक और भावुक होती हैं. प्रेम में सच्ची होती हैं. ये सौंदर्य और फैशन की ओर आकर्षित होती हैं. कभी-कभी भावनाओं में बह जाने की प्रवृत्ति होती है.
स्त्रियों की आंखों के आधार पर स्वभाव
जिन स्त्रियों की आंखों में स्वाभाविक चमक होती है, वे सौभाग्यशाली मानी जाती हैं. बड़ी और उजली आंखों वाली स्त्रियां स्पष्टवादी और आत्मविश्वासी होती हैं. छोटी या संकीर्ण आंखों वाली स्त्रियां व्यावहारिक, समझदार और सतर्क स्वभाव की होती हैं.
नीली और हरी आंखें
ऐसी आंखों वाली स्त्रियां रचनात्मक, कल्पनाशील और संवेदनशील स्वभाव की होती हैं. प्रेम और रिश्तों में गहराई रखती हैं.
भूरी या काली आंखें
ये स्थिर स्वभाव, भरोसेमंद और परिवार-प्रिय, जीवन में संतुलन बनाए रखने वाली होती हैं.
महत्वपूर्ण संकेत
आंखों की सुंदरता केवल बाहरी नहीं होती, यह व्यक्ति की आंतरिक ऊर्जा और मानसिक स्थिति को भी दर्शाती है.
पुरुषों की आंखें
स्वभाव, साहस और जीवनशैली के संकेत समुद्रिक शास्त्र के अनुसार पुरुषों की आंखों का आकार, रंग और बनावट उनके व्यक्तित्व, साहस, क्रोध, भोग विलास और नेतृत्व क्षमता की ओर संकेत करता है.
सिंह जैसी आंखें (नेतृत्व, साहस, उच्च पद)
ऐसी आंखों वाले पुरुष साहसी, आत्मविश्वासी और प्रभावशाली होते हैं. नेतृत्व करना पसंद करते हैं और समाज में ऊंचा पद प्राप्त करते हैं. न्यायप्रिय और निर्णायक स्वभाव के होते हैं. जीवन में प्रतिष्ठा और सम्मान मिलता है.
लाल डोरे वाली आंखें (क्रोधी, साहसी, उग्र)
ऐसे पुरुष स्वभाव से तेज, ग़ुस्सैल और भावनात्मक होते हैं. साहसिक कार्यों की ओर झुकाव रहता है. जल्दी उत्तेजित हो जाते हैं, परंतु दिल के साफ़ होते हैं. पारिवारिक जीवन में कभी-कभी तनाव रह सकता है.
नशीली/झुकी हुई आंखें (भोगी, विलासी, आरामप्रिय)
ऐसे पुरुष विलासिता और सुख-सुविधाओं के प्रेमी होते हैं. खाने-पीने, ऐशोआराम और मनोरंजन में रुचि रखने वाले होते हैं. भावुक स्वभाव, पर कभी-कभी आलस भी करते हैं. जीवन को सहज और आरामदायक ढंग से जीना चाहते हैं.
आंखों के अन्य संकेत
एक आंख छोटी, एक बड़ी
ऐसे पुरुष निर्णय लेने में दुविधा में रहते हैं .स्वभाव में अस्थिरता होती है. जीवन में उतार-चढ़ाव अधिक रहता है.
पीली या भूरी किनारों वाली आंखें
चतुर, चालाक और व्यवहारकुशल होते हैं. व्यापार और लेन-देन में होशियार होते हैं. अपने फ़ायदे के लिए रणनीति बनाना जानते हैं.
- अनिकेतसिंह वी. क्षत्रिय
यह भी पढ़ें: क्या आपके दिमाग़ में लगातार शक का कीड़ा रेंगता रहता है? (Does The Worm Of Doubt Constantly Creep Into Your Mind?)
Photo Courtesy: Freepik
