Close

बेंगलुरु में फैमिली लंच के लिए निकली अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और अपने पैरेंट्स के साथ लंच और आइसक्रीम खाने के निकली एक्ट्रेस (Anushka Sharma Steps Out For Lunch And Ice Cream With Virat Kohli And Her Parents In Bangalore, See Photos)

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने हसबैंड और पैरेंट्स के लंच पर गई. एक्ट्रेस ने उसी की कुछ झलकियां अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर कीं है. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ बेंगलुरु  के पॉपुलर और लोकल रेस्टोरेंट में गई थीं. चलिए देखते हैं कपल के लंच डेट की कुछ तस्वीरें.

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पैरेंट्स और क्रिकेटर पति विराट कोहली के लिए बेंगलुरु में फैमिली टाइम बिताने के लिए बाहर निकली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए खेल क्रिकेटर विराट कोहली ने आज फैमिली  के साथ छुट्टी का मज़ा लिया.

विराट और अनुष्का बेंगलुरु के एक पुराने भोजनालय में लंच के लिए फैमिली लंच के लिए गए थे.

लंच करने के बाद पूरी फैमिली ने घर लौटे समय आइस क्रीम भी खाई. 

इस लंच डेट की कुछ फोटोएक्ट्रेस्स ने अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर की हैं

सबसे पहले अनुष्का, विराट, शर्मा फैमिली और कुछ क्लोज फ्रेंड्स बेंगलुरु के सेंट्रल टिफिन रूम में गए थे, जहाँ पर पूरे ग्रुप ने ट्रेडिशनल डिशेस और दूसरे वेज फूड  का मज़ा लिया.

लंच करने के बाद सभी ने ग्रुप फोटो क्लिक की. इस फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन के तौर पर 'डिलीशियस' लिखा है.

अनुष्का के पैरेंट्स के बीच में विराट कोहली खड़े हैं. अनुष्का अपनी मां के साथ खड़ी थी.

ट्रेडिशनल साउथ इंडियन मील खाने के बाद अनुष्का ने घर वापस जाते समय कॉर्नर हाउस की कुछ आइसक्रीम का भी मज़ा लिया.

Share this article