Close

वार्षिक राशिफल 2026 (Yearly Horoscope 2026)

मनीषा कौशिक

मनीषा कौशिक

एस्ट्रोलॉजर, न्यूमेरोलॉजिस्ट, वास्तु कंसल्टेंट 

साल २०२६ तक़रीबन हर राशि के लिए उम्मीदों से भरा है. हर सितारा बहुत कुछ कह रहा है... देखें, आपकी राशि क्या कह रही है.

मेष (21 मार्च-20 अप्रैल)

मेष (21 मार्च-20 अप्रैल)

मेष राशिवाले साल 2026 में किसी भी तरह की जल्दबाज़ी न करें. इस वर्ष आपके लिए ठहराव ज़रूरी है. समझदारी और धीरज से काम लें. कार्यक्षेत्र और धन के मामले में ये वर्ष अच्छा है. धीरे-धीरे स्थिर प्रगति के योग हैं. प्रेम और पारिवारिक रिश्तों में बातचीत से निकटता बढ़ सकती है. संतुलित दिनचर्या स्वास्थ्य के लिए ज़रूरी है. योग को दिनचर्या में शामिल करें. शरीर को आवश्यक आराम भी दें. इससे लाभ होगा. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष नियमित पढ़ाई, एकाग्रता और आत्मविश्‍वास बढ़ाने वाला सिद्ध हो सकता है.

लकी नंबरः 9

लकी कलरः पीच

वृषभ (21 अप्रैल-20 मई)

वृषभ (21 अप्रैल-20 मई)

वर्ष 2026 वृषभ वार्षिक राशिवालों के जीवन में स्थिरता लाएगा. आत्मसम्मान की प्राप्ति होगी. ये वर्ष आपके लिए शांत परिवर्तन का संकेत लेकर आ रहा है. आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी. मेहनत करें. ख़र्च पर कंट्रोल रखें और बचत करें. सोच-समझकर निर्णय लें. आर्थिक लाभ होगा. परिवार में नरमी बनाए रखें. रिश्तों में प्रेम, संवाद और सहनशीलता से रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. विद्यार्थियों के लिए यह समय धैर्य के साथ नियमित अभ्यास, कला संबंधी विषयों का अध्ययन करने और व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाने के लिए अनुकूल है.

लकी नंबरः 3

लकी कलरः ब्राउन

मिथुन (21 मई-21 जून)

मिथुन (21 मई-21 जून)

वर्ष 2026 में मिथुन राशिवालों की वाणी, विचार और समझ आपकी सबसे बड़ी शक्ति साबित होंगे. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. नई योजनाएं बनेंगी. लोगों से जुड़ाव आपकी प्रगति में सहायक होगा. धन के मामले में सुविचारित योजना लाभ दे सकती है. प्रेमी से खुलकर की गई बातचीत मन के बोझ को हल्का करेगी और रिश्तों को गहराई देगी. परिवारिक संबंध मधुर रहेंगे. विद्यार्थियों के लिए ये साल फलदायी है. अध्ययन, शोध और संचार संबंधी क्षेत्रों में प्रगति के संकेत प्रबल दिखाई दे रहे हैं.

लकी नंबरः 5

लकी कलरः ग्रीन

यह भी पढ़ें: श्री गणेश के 108 नाम और उनका अर्थ: इनके जाप से पूरी होगी हर मनोकामना (108 Names Of Lord Ganesha With Meanings)

कर्क (22 जून-22 जुलाई)

कर्क (22 जून-22 जुलाई)

कर्क राशिवालों के लिए 2026 भावनात्मक संतुलन, आत्मिक शांति और धीरे-धीरे होने वाली प्रगति का वर्ष माना जा सकता है. वर्ष की शुरुआत अत्यधिक काम और ज़िम्मेदारियों को संभालते हुए बीतेगी, जबकि बाद के दिनों में मन, रिश्तों और घर-परिवार पर अधिक ध्यान जाएगा. धन के मामलों में सोच-समझकर किए गए निर्णय और तुरंत लाभ की अपेक्षा छोड़ने से स्थिरता आएगी. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष नियमित प्रयास, एकाग्रता और शिक्षकों के मार्गदर्शन से अच्छे परिणाम देन वाला है.

लकी नंबरः 6

लकी कलरः व्हाइट

सिंह (23 जुलाई-23 अगस्त)

सिंह (23 जुलाई-23 अगस्त)

साल 2026 आपके लिए आत्मविश्‍वास और मान-सम्मान देनेवाला होगा. भीतर के संतुलन को मज़बूत करने वाला समय है. कार्यक्षेत्र में नेतृत्व क्षमता, मेहनत और विनम्र व्यवहार से पहचान बढ़ सकती है और नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं. संयम से ख़र्च और धैर्य से किया गया निवेश लाभ दे सकता है. प्रेम, परिवार और मित्रों के बीच आपसी सम्मान और समझदारी बनाए रखें. इससेे रिश्ते पहले से अधिक गहरे हो सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष प्रतिभा दिखाने और प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का है.

लकी नंबरः 1

लकी कलरः रेड

कन्या (24 अगस्त-23 सितंबर)

कन्या (24 अगस्त-23 सितंबर)

कन्या राशिवालों के लिए यह साल जीवन को हल्का, व्यवस्थित और संतुलित बनाने की दिशा में प्रेरित करेगा. कार्यक्षेत्र में अनुशासित, सावधानीपूर्वक और समय पर किया गया कार्य आपकी स्थिति को मज़बूत कर सकता है. धन संबंधी निर्णय सोच-समझकर लेने से आर्थक सुरक्षा बनी रहेगी. प्रेम संबंधों और परिवार में सरलता, स्पष्ट बातचीत और धैर्य से गलतफ़हमियां कम होंगी और अपनापन बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं, गहन अध्ययन और नियमित पुनरावृत्ति के लिए विशेष रूप से अनुकूल है.

लकी नंबरः 7

लकी कलरः ब्लू

यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार जानें कौन है आपके लिए बेस्ट लाइफ पार्टनर (Love Compatibility: Choose Your Life Partner Based On Your Zodiac Sign)

तुला (24 सितंबर-23 अक्टूबर)

तुला (24 सितंबर-23 अक्टूबर)

तुला के लिए वर्ष 2026 संतुलन, आत्मविश्‍वास और भावनात्मक परिपक्वता का संकेत दे रहा है. कार्यक्षेत्र में आपकी रचनात्मक सोच, विनम्र व्यवहार और लोगों के बीच सामंजस्य बनाने की क्षमता आपको सम्मान दिला सकती है. धन के मामले में अनावश्यक ख़र्चों पर नियंत्रण और भविष्य को ध्यान में रखकर की गई योजना लाभ देगी. प्रेम संबंध, विवाह और परिवार में एक-दूसरे को सुनने, समझने और समय देने से रिश्तों में गहराई बढ़ेगी. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष स्थिर प्रगति और अच्छी उपलब्धियों का रह सकता है.

लकी नंबरः 6

लकी कलरः पिंक

वृश्‍चिक (24 अक्टूबर-22 नवंबर)

वृश्‍चिक (24 अक्टूबर-22 नवंबर)

वृश्‍चिक वालों के लिए साल 2026 गहरे आत्म परिवर्तन, पुरानी बातों से मुक्ति और व्यावसायिक मज़बूती का वर्ष माना जा सकता है. यह यह साल आपको पुराने डर, संदेह और बोझ छोड़कर नए ढंग से आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. कार्य और धन के क्षेत्र में धैर्य, योजना और गंभीरता से लिए गए निर्णय धीरे-धीरे स्थिर समृद्धि की ओर ले जा सकते हैं. प्रेम संबंध, परिवार और मित्रों के साथ सच्चाई, संवेदना और संयमपूर्ण व्यवहार करने से रिश्ते मज़बूत होंगे. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष गहराई से पढ़कर विशेष सफलता प्राप्त करने का अवसर दे सकता है.

लकी नंबरः 9

लकी कलरः मैरून

धनु (23 नवंबर-21 दिसंबर)

धनु (23 नवंबर-21 दिसंबर)

धनु राशि के लिए साल 2026 विस्तार, नई सीख और आंतरिक शांति का समय लेकर आ रहा है. अनुभव, यात्राएं और ज्ञान वृद्धि आपके सोचने के ढंग को सकारात्मक रूप से बदल सकते हैं. कार्यक्षेत्र और धन संबंधी मामलों में धैर्यपूर्वक आगे बढ़ने से स्थिर लाभ के संकेत हैं, जबकि रिश्तों में सहजता, हंसी-मज़ाक और सच्ची बातचीत से अपनापन बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा, नए विषयों और व्यापक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए यह वर्ष विशेष रूप से अनुकूल है.

लकी नंबरः 2

लकी कलरः येलो

यह भी पढ़ें: बच्चों को काला टीका क्यों लगाते हैं, अमृता सिंह ने बेटी सारा अली खान को बुरी नज़र से बचाने के लिए क्यों लगाया काला टीका? (Why Do Indians Put Kaala Teeka On Babies, Why Did Amrita Singh Apply Kaala Teeka To Protect Daughter Sara Ali Khan From Evil Eyes?)

मकर (22 दिसंबर-21 जनवरी)

मकर (22 दिसंबर-21 जनवरी)

मकर राशिवालों के लिए साल 2026 शांत, लेकिन ठोस बदलाव, मेहनत का फल देनेवाला और भावनात्मक संतुलन का वर्ष माना जा सकता है. लंबे समय से उठाई जा रही ज़िम्मेदारियां अब स्थिर परिणाम, सम्मान और आर्थिक मज़बूती के रूप में लौट सकती हैं. परिवार में परिपक्वता, देखभाल और आपसी सहयोग से घर का माहौल सुखद बनेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय गंभीरता से अध्ययन करने, अनुशासन बनाए रखने और भविष्य की दिशा स्पष्ट करने के लिए सहायक है.

लकी नंबरः 8

लकी कलरः पर्पल

कुंभ (22 जनवरी-19 फरवरी)

कुंभ (22 जनवरी-19 फरवरी)

इस राशि के लिए यह वर्ष नई सोच, बदलाव और भावनात्मक समझ का वर्ष है. यह साल आपको अपनी अलग पहचान स्वीकार करने और जीवन में नए मार्ग चुनने का साहस दे सकता है. कार्यक्षेत्र में नए प्रयोग करेंगे. लोगों से मधुर संबंध और समय के साथ चलने की आपकी क्षमता से प्रगति संभव है. धन संबंधी मामलों में धीरे-धीरे सुधार होगा. आप सुरक्षित आर्थिक योजना बना सकते हैं. प्रेम संबंधों, परिवार और समाज में आपसी सम्मान और खुले संवाद से रिश्तों में मधुरता आएगी. छात्रों के लिए यह वर्ष जिज्ञासा, शोध और प्रयोगों से भरपूर रह सकता है.

लकी नंबरः 4

लकी कलरः ब्राउन

मीन (20 फरवरी-20 मार्च)

मीन (20 फरवरी-20 मार्च)

मीन राशि के लिए वर्ष 2026 आत्मिक जागृति, भावनात्मक संतुलन और रचनात्मक विकास का संकेत दे रहा है. यह वर्ष आपको भीतर झांकने, पुरानी भावनाओं को समझने और विश्‍वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे सकता है. कार्य और धन के क्षेत्र में धीरे-धीरे स्थिर प्रगति होगी. परिवार के सहयोग से सुरक्षा का भाव मज़बूत होगा. प्रेम संबंधों और रिश्तों में कोमलता, संवेदना और विश्‍वास से आत्मिक जुड़ाव बढ़ेगा. विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष कल्पनाशील विषयों, संगीत, लेखन और मनोविज्ञान जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का अच्छा अवसर प्रदान करेगा.

लकी नंबरः 2

लकी कलरः ऑरेंज

 

वार्षिक राशिफल 2026

Photo Courtesy: Freepik

Share this article