Close

सरबजीत का ट्रेलर हुआ रिलीज़

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म सरबजीत का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. टाइटल रोल में हैं रणदीप हुड्डा, जबकि उनकी बहन के किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन लग रही हैं काफ़ी दमदार. फिल्म में रणदीप की पत्नी को रोल निभा रही हैं ऋचा चड्ढा. फिल्म की कहानी बहन दलबीर कौर के संघर्ष की कहानी है, जो पाकिस्तान की जेल में कैद अपने भाई को छुड़ाने के लिए दिन-रात एक कर देती है. इस न्याय की लड़ाई में दलबीर कौर को किन-किन मुसीबतों का सामना करना पड़ा है, वह इस ट्रेलर में नज़र आ रहा है. आपको बता दे कि सरबजीत सिंह एक किसान थे, जो साल 1990 में गलती से बॉर्डर पार कर पाकिस्तान पहुंच गए थे और वहां उन्हें बंदी बना लिया गया था. 23 साल तक पाकिस्तान की जेल में यातनाएं सहने वाले सरबजीत की मौत जेल में ही हो गई थी. 20 मई को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार. https://youtu.be/q1kYpWU7apI

Share this article