Close

सुनीता आहूजा ने पति गोविंदा के पंडित को कहा भला बुरा और चोर, तो भड़के गोविंदा, वीडियो जारी कर सरेआम हाथ जोड़कर मांगी माफी (Govinda issues an apology for Sunita Ahuja’s inappropriate remarks against their family priest, calling him ‘chor’)

तलाक के रूमर्स (Govinda-Sunita Divorce Rumours) के बीच गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) आए दिन न्यूज़ में बने रहते हैं. एक बार सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अंधविश्वास के बारे में बयानबाज़ी कर दी है और उनके पंडित जी के बारे में भला बुरा कह दिया. सुनीता के इस बयान से बात इतनी बिगड़ गई कि गोविंदा को सरेआम आकर माफी (Govinda apologises for wife Sunita's remarks) मांगनी पड़ी.

इस पूरे मामले की शुरुआत तब हुई जब सुनीता आहूजा पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट (Paras Chhabra podcast) में गेस्ट बनकर पहुंचीं. बातचीत के दौरान जब पारस ने उनसे कहा कि हर ज्योतिषी सही नहीं होता. बस इस बात पर सुनीता ने गोविंदा के पंडित के बारे में बात करना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा, हमारे घर में भी एक पंडित है गोविंदा का. वो कहता है ये पूजा करो 2 लाख दो. मैं उनसे कहती हूं कि आप खुद पूजा पाठ करना चाहिए. उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला. जो पूजा आप करोगे, भगवान उसी को स्वीकार करेगा. मैं पंडित के हाथों पूजा कराने में भरोसा नहीं करती. अगर मैं दान भी करती हूं या कोई अच्छा कम करती हूं तो अपने कर्मों के लिए अपने हाथों से करती हूं. डरने वाला डर जाता है."

सुनीता आहूजा ने आगे कहा, "मैं ऐसे लोगों पर विश्वास नहीं करती जो कहते हैं सर 2 लाख दे दो, हवन कर देंगे, फैमिली अच्छी हो जाएगी. सर 4 लाख दे दो, आप कहां से कहां पहुंच जाओगे. अबे तू इतना जानकार होता तो पंडित क्यों रहता, राजमहल में रहता न."

सुनीता के इस बयान के बाद विवाद बढ़ा तो गोविंदा के सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी (Govinda apologises) मांगनी पड़ी. वीडियो में गोविंदा ने माफी मांगते हुए कहा, "मैं आप सभी लोगों से कहना चाहता हूं कि मेरे घर परिवार के पंडित जी, आदरणीय मुकेश शुक्ला जी बड़े ही योग्य, प्रामाणिक, बड़े गुणी और यज्ञ विधि प्रयोग समझनेवाले उत्तर प्रदेश के चुनिंदा लोगों में आते हैं. आपके पिताजी आदरणीय जटाधारी जी से हमारा परिवार सदैव जुड़ा रहा. हमारी जो आदरणीय धर्मपत्नी हैं, आपके विषय में उन्होंने अपशब्द कहे मैं उसके लिए क्षमा प्रार्थना करता हूं. खंडन भी करूंगा. क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि आप बहुत ही सरल हैं और जिससे जुड़ जाएं तो फिर आप इधर-उधर नहीं देखते."

गोविंदा ने आगे कहा, "बहुत ही तकलीफ का दौर हम साथ में निकाल चुके हैं. कई समय ऐसा हुआ कि क्योंकि आप राष्ट्रभर के अच्छे नेताओं से जुड़े रहे और साथ में मुझसे जुड़े रहे तो हम उसे आराम से निकाल पाए. यह कृपा ब्राह्मण वर्ग की और आपकी, और आपके घर परिवार की सदैव हम लोगों के साथ रहे, ऐसी करबद्ध प्रार्थना है. धन्यवाद."

बता दें कि गोविंदा और सुनीता अहूजा की शादी 1987 में हुई थी. दोनों को आइडियल कपल माना जाता था, लेकिन पिछले काफी समय से कपल की तलाक की न्यूज़ आती रहती हैं, खासकर बिंदास बोलनेवाली सुनीता अक्सर ऐसे बयान दे देती हैं कि इन खबरों को हवा मिल जाती है.

Share this article