Close

‘मुझे पैसे नहीं देता, पूजा पर लाखों खर्चा कर देता है गोविंदा’ सुनीता आहूजा ने एक्टर को लेकर किया शॉकिंग खुलासा, बोलीं- चमचे उनके कान भरते हैं (Sunita Ahuja’s shocking revelation, Govinda spends lakhs on pujas, but refuses to give her money: ‘He gives money to his ‘chamchas’)

गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के पिछले काफी समय से तलाक के रूमर्स (Govinda-Sunita Divorce Rumours) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सुनीता आहूजा आजकल काफी एक्टिव हो गई हैं और अक्सर ही इवेंट या मीडिया इंटरेक्शन में ऐसे बयान दे देती हैं कि उनके तलाक की खबरें फिर सुर्खियों में आ जाती हैं.  इस बीच पर सुनीता ने एक बार फिर गोविंदा को लेकर काफी कुछ बोला (Sunita Ahuja on Govinda) है, जिसे सुनकर गोविंदा के फैंस भी हैरान हो गए हैं.

दरअसल सुनीता हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट (Paras Chhabra podcast)में पहुंची थीं, जहां उन्होंने गोविंदा के अफेयर्स से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप तक पर कई बड़े खुलासे किए और बताया कि गोविंदा उन्हें पैसे नहीं देते, लेकिन लोगों की बातों में आकर पूजा पाठ में लाखों पैसे खर्च कर देते हैं.

पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने पहली बार गोविंदा के अंधविश्वासी स्वभाव के बारे में बात की और बताया कि गोविंदा ज्योतिषियों के कहने पर एक पूजा पर 2 लाख रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं, लेकिन वो कोई नेक काम करना चाहती हैं, तो उन्हें पैसे नहीं देते. सुनीता ने कहा, "हमारे घर में भी एक पंडित है गोविंदा का. वो कहता है ये पूजा करो 2 लाख दो. मैं उनसे कहती हूं कि आपको खुद पूजा पाठ करना चाहिए. उनका कराया पूजा पाठ कुछ काम नहीं आने वाला. जो पूजा आप करोगे, भगवान उसी को स्वीकार करेगा. मैं पंडित के हाथों पूजा कराने में भरोसा नहीं करती. अगर मैं दान भी करती हूं या कोई अच्छा कम करती हूं तो अपने कर्मों के लिए अपने हाथों से करती हूं. डरने वाला डर जाता है."

सुनीता ने आगे कहा, "मेरी इच्छा है कि मैं वृद्धाश्रम बनवाऊं, एनिमल शेल्टर बनवाऊं. लेकिन ये सब मैं अपने पैसे से करना चाहती हूं. इसके लिए मैं गोविंदा से एक पैसा भी नहीं लूंगी. वैसे भी वो मुझे पैसे नहीं देता, अपने चमचों को देता है. जो उसे गलत सलाह देते रहते हैं." उन्होंने आगे कहा, "अब चीची को अपना वजन कम करना चाहिए और अच्छा दिखना चाहिए. उसकी स्किन खराब हो गई है.  मैं बस यही चाहती हूं कि वो अपना ख्याल रखे. उसने हाल ही में कहा था कि मैं तीन फिल्में बना रहा हूं.मुझे लगता है कि उसे अच्छी टीम नहीं मिल रही है. वह जिस मंडली में बैठता है, सब बेवकूफ राइटर हैं. वो राइटर कम, बेवकूफ ज्यादा होते हैं. चीची को बेवकूफ बनाते हैं."

इसके अलावा भी इस पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के बारे में कई बातें कीं. उनका ये पॉडकास्ट अब वायरल हो रहा है. लोग उनकी बातों के मज़े ले रहे हैं.

Share this article