बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) सच में एक बार कमिटमेंट कर देते हैं तो उसके बाद खुद की भी नहीं सुनते. उनका ये कमिटमेंट उनकी प्रोफेशनल लाइफ और अपनी बॉडी को लेकर वो कभी नहीं तोड़ते. अब 59 साल की उम्र में भी सलमान खान ने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर( Salman Khan drops SHIRTLESS photos) कर दी हैं कि उनके फैंस हैरान रह गए हैं. ये तस्वीरें शेयर करके उन्होंने बॉडी और एज शेमिंग करनेवालों को भी मुंहतोड़ जवाब दिया है.

सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इसके बावजूद वे अपने वर्कआउट रूटीन को बिल्कुल भी मिस नहीं करते. सलमान का कहना है कि चाहे शूट शेड्यूल कितना भी टाइट क्यों न हो, वो रोज कम से कम एक घंटा जिम में जरूर बिताते हैं. वे सुबह जल्दी उठते हैं, देर रात तक शूटिंग करने के बावजूद अपनी एक्सरसाइज मिस नहीं करते. बिजी शूटिंग शेड्यल के बीच उन्होंने अपने ट्रेनिंग सेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके मसल्स और एब्स साफ झलक रहे हैं. उनकी एब्स वाली ये तस्वीरें (Salman Khan flaunts six-pack abs) सोशल मीडिया पर आते ही छा गई हैं. तस्वीरों में उनकी फिट बॉडी और सिक्स पैक एब्स नजर आ रहे हैं, भाईजान की बॉडी देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि वह 59 के हो चुके हैं.

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो शर्टलेस होकर अपना सिक्स पैक्स एब्स फ्लॉन्ट कर रहे हैं. उन्होंने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कुछ हासिल करने के लिए कुछ छोड़ना पड़ता है... ये बिना छोड़े है."

दबंग खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रही हैं. 59 की उम्र में उनकी बॉडी देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं और वो सलमान खान के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' (Battle Of Galwan) है, जिसमें वो आर्मी अफसर की भूमिका में दिखेंगे.

