Close

गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के बारे में सुनीता आहूजा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं सुन रही हूं कि वो एक मराठी एक्ट्रेस है (Ssunita Ahuja talks about Govinda’s affair buzz, I’ve heard it’s a Marathi actress)

काफी समय से बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Bollywood Actor Govinda And his Wife Sunita Aahuja) के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं.

Ssunita Ahuja

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट 'अबरा का डाबरा' शो पर सुनीता आहूजा ने गोविंदा के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) के बारे में खुलकर बात की है कि उनके 30 वर्षीय मराठी एक्ट्रेस (Marathi Actress) के साथ रूमर्ड अफेयर हैं.

Ssunita Ahuja

गोविंदा का नाम कभी बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शामिल में था, लेकिन फिलहाल अभी वे किसी फिल्म में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन उनकी पत्नी सुनीता आहूजा लाइम लाइट में छाई हुई हैं.

Govinda and Ssunita Ahuja

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में आई सुनीता आहूजा ने बताया कि चार महीने पहले उन्होंने व्लॉगिंग शुरू की. आज वे इतनी पॉपुलर हो गई हैं कि चार महीने के अंदर ही उन्हें यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया. एक महिला को अपने दम पर पैसे कमाने की अलग ही खुशी मिलती है. आपका पति पैसा देता है, लेकिन दस बार मांगने के बाद एक बार देता है. आपकी कमाई आपकी अपनी होती है.

Ssunita Ahuja


पारस छाबड़ा के इस पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड अफेयर के बारे में पूछा. तो सुनीता ने कहा- मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह सुना है, लेकिन जब तक मैं उसे अपनी आंखों से नहीं देख लेती या रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, तब तक मैं कुछ भी नहीं कह सकती हूं. मैंने सुना है कि वो एक मराठी एक्ट्रेस है. यह उम्र ये सब करने की नहीं है.

Ssunita Ahuja

गोविंदा को अपनी बेटी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन मैंने भी अफवाहें सुनी हैं और कहा है कि जब तक मैं मुंह नहीं खोलूंगी, किसी भी बात पर भरोसा मत करना. मैंने मीडिया से भी कहा है कि मैं हमेशा सच बोलूंगी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलती हूं.

Ssunita Ahuja

बता दें कि साल 1987 में गोविंदा और सुनीता शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों के दो बच्चे हैं बेटी टीना और बेटा यशवर्धन है.

Ssunita Ahuja

Share this article