Close

बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय (10 Ayurvedic Hair Care Tips For Every Hair Types)

बालों (Hairs) को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय (Ayurvedic Home Remedies) हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए. बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय ड्राई, ऑयली और नॉर्मल यानी हर तरह के बालों के लिए बहुत उपयोगी हैं. आप भी यदि अपने बालों को स्वस्थ और सुंदर बनाना चाहती हैं, तो बालों को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के 10 आयुर्वेदिक घरेलू उपाय ज़रूर अपनाएं. Ayurvedic Hair Care Tips 1) रात को सोते समय नारियल तेल से हल्के हाथों से बालों की मालिश करें. हफ़्ते में 3-4 बार ऐसा करने से बाल जल्दी स़फेद नहीं होंगे. 2) कड़वे परवल के पत्तों को पीसकर रस निकालें और उसे सिर पर लगाए. 2-3 महीने तक ऐसा करने से बालों का झड़ना बंद हो जाएगा. 3) आंवला, मुल्तानी मिट्टी, दही, शिकाकाई, रीठा और बेसन से बाल धोने से भी रूसी की समस्या से छुटकारा मिलता है. 4) आम की गुठली के साथ आंवले पीसकर रात को सोते समय सिर पर लेप करें और सुबह उसे धो डालें. इससे बाल लंबे, काले और मुलायम होते हैं. 5) लोहे के बर्तन में आंवले के चूर्ण को पानी में भिगोकर रखें और इसका लेप बालों में लगाएं. इससे बाल स्वस्थ और काले होते हैं.
यह भी पढ़ें: कर्ली बालों की देखभाल के 10 आसान तरीक़े (10 Must Know Tips For Curly Hair)
6) नींबू के रस में आंवले का चूर्ण मिलाकर बालों की जड़ों में लगाने से बाल बहुत जल्दी बढ़ते हैं. 7) रात को सोने से पहले नारियल या जैतून का तेल बालों में लगाएं और सुबह नहाने से पहले नींबू का रस लगाएं. रूसी ख़त्म हो जाएगी. 8) एक भाग शहद में दो भाग नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में रोज़ मलें और मलने के आधे घंटे बाद धो डालें. इस प्रयोग को नियमित करने से बाल संबंधी आपकी सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी और बाल लंबे, घने और काले बन जाएंगे. 9) छाछ को बालों में 10-15 मिनट तक लगाकर रखें. फिर साफ़ पानी से धो लें. बाल काले और चमकीले दिखेंगे. 10) बालों में चमक लाने के लिए पानी में नींबू का रस मिलाकर बाल धोएं.
बाल तेज़ी से बढ़ाने के घरेलू नुस्ख़े जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/CZCeAlqZNNM      

Share this article