Close

10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जिन्हें रह चुकी है नशे की लत! (10 Bollywood Actresses Who Were Alcoholic in Real Life)

राखी गुलज़ार ना सिर्फ़ ख़ूबसूरत थीं बल्कि काफ़ी टैलेंटेड भी थीं लेकिन ज़िंदगी में प्यार की तलाश उन्हें भी हमेशा रही. प्यार मिला भी तो ठहर नहीं पाया. राखी ने शराब को ही अपना साथी बना लिया. हालाँकि उन्हें कुछ समय के लिए ही यह लत लगी थी.

Rakhi Gulzar

मनीषा कोईराला की ज़िंदगी भी संघर्ष भरी रही. उन्हें अपनी शादी टूटने के बाद शराब की ऐसी लत लगी कि वो दिन रात नशे में रहने लगीं. शराब ने उनकी सेहत पर इतना असर डाला कि वो कैंसर की गिरफ़्त में आ गईं. उसके बाद उन्होंने ना सिर्फ़ अपना इलाज कराया और कैंसर को हराया बल्कि शराब भी छोड़ दी.

Manisha Koirala

सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स रहकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं लेकिन वो शराब को भी बेहद शौक़ीन हैं. उन्हें कई बार नशे की हालत में कैमरे में क़ैद किया जा चुका है.

Sushmita Sen

अमीषा पटेल को भी शराब की लत है और वो अपनी इस आदत की वजह से अच्छा ख़ासा करियर भी गंवा चुकी हैं. शराब की वजह से उनकी पर्सनैलिटी और ख़ूबसूरती पर भी असर आ चुका है.

Amisha Patel

कोंकणा सेन शर्मा इंडस्ट्री की बेहद टैलेंटेड अदाकारा हैं लेकिन वो भी नशे की आदी थीं. पर अब वो इससे निजात पा चुकी हैं.

Konkona Sen Sharma

करीना कपूर भी शराब की बेहद शौक़ीन हैं और वो इसका इज़हार खुलेआम करती भी हैं. हलांकि वो इसे सिर्फ़ शौक़ तक ही सीमित रखती हैं और उसकी आदी नहीं हैं.

Kareena kapoor

विद्या बालन भले भी पारंपरिक लिबास में रहती हैं लेकिन वो शराब का काफ़ी शौक़ रखती हैं और हैवी ड्रिंकर मानी जाती हैं.

Vidya balan

सोनम कपूर स्टाइल डीवा हैं लेकिन दोस्तों के साथ पार्टी करने पर वो इस कदर पी लेती हैं कि उन्हें होश ही नहीं रहता.

Sonam Kapoor

जया बच्चन ने कभी भी इस बात को नहीं स्वीकारा लेकिन कहा जाता है कि जब अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते को लेके वो परेशान थीं तो शराब की शरण में चली गई थीं.

Jaya Bachchan

मीना कुमारी के बारे में हर कोई जानता है कि वो ना सिर्फ़ पर्दे की ट्रेजेडी क्वीन थीं बल्कि रियल लाइफ में भी उनकी ज़िंदगी ट्रेजेडी से भरी हुई थी. सच्चा प्यार कभी नहीं मिला और जो मिला वो टिका नहीं. इसी के चलते वो शराब में डूबी रहतीं और यही लत उनके लिए जानलेवा साबित हुईं. आख़री वक़्त में उनके पास अस्पताल का बिल चुकाने के भी पैसे नहीं थे. साहिब बीबी और ग़ुलाम का उनका वो रोल सच साबित हुआ और बेहद कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Meena Kumari

यह भी पढ़ें: सारा अली ख़ान अक्सर भाई इब्राहिम के साथ बिकिनी में ऐसी तस्वीरें डालने पर होती हैं ट्रोल, लोग कहते हैं भाई है या बॉयफ़्रेंड! (Sara Ali Khan Trolled For Posing With Brother Ibrahim In Bikini)

Share this article