डायरेक्टर नितेश तिवारी (Director Nitesh Tiwari) की बहुचर्चित फिल्म 'रामायण' में माता कौशल्या का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन (Actress Indira Krishnan) ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने फेवरेट कोस्टार रणबीर कपूर (Faviourate star Ranbir Kapoor) के बारे ढेर सारी बातें करते हुए बताया कि राहा कपूर उनका दाल-चावल है. एक्ट्रेस ने रणबीर के बारे में कई खुलासे किए और उनके साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया.

डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस माइथोलॉजी फिल्म में एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन कौशल्या यानी भगवान राम बने रणबीर कपूर की माता का किरदार निभा रही हैं. एनडी टीवी को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्सपीरियंस्ड एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर के साथ काम करने के अपने अनुभव को शेयर किया. और ये भी बताया कि वे न केवल बेस्ट एक्टर हैं, बल्कि एक लविंग, केयरिंग और एक्टिव फादर भी हैं.

इंटरव्यू के दौरान इंदिरा कृष्णन ने रणबीर कपूर को अपना फेवरेट को स्टार बताया. एक्टर की तारीफ करते हुए बोलीं- रणबीर इंडस्ट्री के बेस्ट और सक्सेसफुल एक्टर हैं. मैंने उनके कद के जैसे स्टार को लोगों के इस तरह से व्यवहार करते नहीं देखा. बड़ी गर्मजोशी से वे मेरे लिए चेयर खींच कर लाते हैं. पूछते हैं कि मेरा दिन कैसा चल रहा है. बहुत टॉपिक पर बातचीत करते हैं. हम लोगों को ऐसा कभी नहीं लगा कि हम किसी सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं. रणबीर बहुत ही डाउन तो अर्थ इंसान है.

प्रोफेशनल तौर पर जब काम खत्म हो जाता है, तो वे दुनिया के लविंग और केयरिंग फादर बन जाते है. बेबी राहा के प्रति इतना प्यार और लगाव देखकर मैं इंप्रेस हुई. रणबीर ने एक्ट्रेस को बताया कि राहा मेरी दाल चावल है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अक्सर रणबीर उनके बेटे अनिरुद्ध द्वारा बचपन में पढ़ी गई किताबों के बाते में पूछते हैं ताकि राहा के लिए भी ऐसी ही किताबें खरीद सकें. रोजाना मुझे याद दिलाते- मैम, क्या आपको राहा के लिए किताबें मिल गई हैं.

बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी बताया कि रणबीर और इंदिरा के बेटे अनिरुद्ध के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है. एक्टर बोर्ड परीक्षाओं से लेकर पेरेंटिंग सलाह तक हर चीज़ के बारे में बात करते थे. हमेशा पूछते थे कि उनकी बेटी के लिए बेस्ट क्या है.

इंदिरा ने रणबीर के बारे एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि एक दिन सेट पर रणबीर लंगड़ाते हुए आए. मैने पूछा तो बोले कि एक दौड़ थी इंदिराजी, मैंने राहा के लिए दौड़ लगाई और मैं प्रथम आया. उसकी मांसपेशियों में खिंचाव था, लेकिन फिर भी वे काम पर ऐसे आए जैसे कुछ हुआ ही न हो. एक्टर होने से पहले वे एक बेस्ट पिता हैं.