माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम नहीं, लेकिन इंडस्ट्री से एक और कपल पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के तलाक लेने की खबर सामने आ रही है. सुनने में आ रहा है कि शादी के 3 साल बाद पायल रोहतगी और संग्राम सिंह तलाक लेने जा रहे हैं.

एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह कई सालों तक रिलेशनशिप में थे. आखिरकार कपल 9 जुलाई 2022 को आगरा में फैमिली और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में एक इंटीमेट सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गया. शादी के कुछ महीनों तक न्यूली वेड्स का प्यार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ लेकिन फिर अचानक से उनके बीच लड़ाइयां होने लगी.

इतना ही नहीं घर की छोटी मोटी नोंक झोंक भी इंटरनेट पर नजर आने लगीं. साल 2024 दिसंबर में कपल के बीच बात इतनी बढ़ गई थी कि पूरी दुनिया को पायल और संग्राम के बीच हुई लड़ाई के का पता चल गया. अब एक बार फिर से पायल और संग्राम के तलाक की अटकलें लगाई जा रही है. मीडिया से मिली खबर के अनुसार ये पता चला है कि शादी के 3 साल बाद दोनों तलाक लेने जा रहे हैं. लगता है कि दोनों के बीच बात बहुत बढ़ गई, तभी एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड संग्राम सिंह के चैरिटेबल ट्रस्ट के डायरेक्टर की पोस्ट से भी रिजाइन दिया है.

पायल रहतोगी ने इस बात की जानकारी के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात को जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की. जैसे ही पायल ने इस पोस्ट को शेयर तो दोनों के तलाक की खबरें वायरल होने होने लगी. पायल अपने पति संग्राम सिंह के कंपनी संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन में डायरेक्टर थीं. लेकिन अब इस पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.

पायल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने में लिखा- मैं पर्सनल कारणों से संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन के डायरेक्टर की पोस्ट से तुरंत रिजाइन कर रही हूं. मैं बोर्ड से रिक्वेस्ट करती हूं कृपया मेरा रेजिग्नेशन लेटर स्वीकार करें और रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास जरूरी फॉर्म दाखिल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. मैं फाउंडेशन से जुड़ने के अवसर के लिए दिल से आभार प्रकट करना चाहती हूं. साथ ही मैं ऑर्गेनाइजेशन को उसके सभी प्रयासों में निरंतर सफलता की कामना करती हूं.

इस रेजिग्नेशन लेटर के साथ ही पायल ने कैप्शन में एक क्रिप्टिक नोट भी लिखा है- कभी-कभी शांति दूरी जैसी दिखती है. एक्ट्रेस के इस क्रिप्टिक कैप्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके अलगाव की अटकलें तेज होने लगी। हालांकि पायल और संग्राम ने आधिकारिक तौर पर तलाक की पुष्टि नहीं की है. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स कपल से जुड़ी कड़ियां जोड़ने रहे हैं aur तरह तरह की अटकलें लगा रहे हैं.

फैंस को बता दें कि दिसंबर 2024 में पायल और संग्राम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों के बीच गरमागरम बहस होती दिखी थी. वीडियो में पायल ने संग्राम पर आरोप लगया था कि बच्चा न पैदा कर पाने की वजह से वे उसके साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि उनकी फैमिली में महिलाओं की जगह केवल खाना बनाने, बच्चे पैदा करने और घूंघट में रहने तक ही है.