Close

10 होममेड हेयर पैक बालों को बनाते हैं घना, लंबा और खूबसूरत (10 DIY Homemade Hair Packs For Healthy, Silky And Long Hair)

बालों को घना, लंबा और खूबसूरत बनाने के लिए ये 10 होममेड हेयर पैक इस्तेमाल करें, इनके नियमित उपयोग से आपके बाल हमेशा हेल्दी, सिल्की और खूबसूरत नज़र आएंगे.

Homemade Hair Packs

1) हिना-शिकाकाई पैक
10 ग्राम मेहंदी, 5 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम आंवला, 5 ग्राम ब्राह्मी, 2 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, 2 ग्राम कॉफी पाउडर, थोड़ी-सी आंबा हल्दी, 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर, दही, अंडा, इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. फिर इस हेयर पैक को बालों में लगाएं. दो घंटे बाद बाल धोकर शैम्पू कर लें.

2) हिना-कर्ड पैक
1 कप मेहंदी पाउडर, 1 कप दही, 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर, 1 टेबलस्पून आंवला, कपूरकाची, नीम पाउडर, संतरा पाउडर, मेथी पाउडर, हरड़ पाउडर, बहेड़ा पाउडर सभी 1-1 टेबलस्पून, 1 नींबू का रस, इन को मिलाएं और ज़रूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें.

3) हिना-एग पैक
1 कप मेहंदी पाउडर, 2 अंडे, 1 कप ताज़ा गाढ़ा दही, 1 टेबलस्पून बादाम का तेल, 1 टेबलस्पून जैतून का तेल, 1 टीस्पून एरंडी का तेल, 1 टेबलस्पून शिकाकाई पाउडर, इन सभी को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. गाढ़ा या पतला करने के लिए ज़रूरत के अनुसार दही या मेहंदी का पाउडर मिला सकती हैं. यह हेयर पैक बालों पर 30 मिनट तक रखें. इसके बाद शैम्पू से बाल धो लें.

Homemade Hair Packs

4) आंवला-मेथी पैक
आधा कप दही में 2 टेबलस्पून मेथी, थोड़े-से करीपत्ते और 2 आंवला डालकर रातभर भिगोएं. सुबह इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं. 1-2 घंटे के बाद शैम्पू कर लें.

5) एलोवीरा-कर्ड पैक
1 कप खट्टा दही, 2 टेबलस्पून एलोवीरा जेल, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल और 1 नींबू का रस, इन सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे 1 घंटे तक बालों में लगाकर रखें. फिर शैम्पू से बाल धो लें.

6) बनाना पैक
1-2 केला (बालों की लंबाई के अनुसार) को अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल मिलाएं. बालों को पहले गीला करें, फिर इस पैक को लगाएं. 30 मिनट के बाद धो लें.

यह भी पढ़ें: 10 संकेत बताते हैं कि अब आपको बालों की ख़ास देखभाल की ज़रूरत है (Hair Care Tips: 10 Signs You Need A Hair Makeover)

Homemade Hair Packs

7) हिना-लेमन पैक
5 टेबलस्पून मेहंदी पाउडर में 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 अंडे का सफ़ेद भाग, 1 टेबलस्पून मेथी, 1 टेबलस्पून विनेगर और 4 टेबलस्पून दही मिलाकर रातभर भिगोएं. सुबह इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 2-3 घंटे के बाद शैम्पू कर लें.

8) एग-मेथी पैक
1 टेबलस्पून मेथी को पानी में रातभर भिगोकर रखें. सुबह पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें. अब इसमें 4 टेबलस्पून दही और 1 अंडे का सफ़ेद भाग मिलाएं और बालों पर लगाएं. 30 मिनट के बाद शैम्पू कर लें.

9) एग हेयर पैक
बालों की चमक तुरंत बढ़ाने के लिए अंडे में नारियल का तेल मिलाकर हेयर पैक बनाएं और बालों में लगाएं. इसके बाद टॉवेल को कुनकुने पानी में भिगोकर बालों को कवर कर लें. 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें.

यह भी पढ़ें: 10 बुरी आदतें बिगाड़ सकती हैं आपके बालों की खूबसूरती (10 Bad Habits That Damage Your Hair)

Homemade Hair Packs

10) एवोकैडो हेयर पैक
डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए एवोकैडो को अंडे के साथ मैश करें और गीले बालों में ही अप्लाई करें. 20 मिनट के बाद धो लें. एवोकैडो मिनरल्स, विटामिन्स और एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है. यह डैमेज्ड बालों को रिपेयर करके उन्हें हेल्दी बनाता है.

Share this article