1) चिरौंजी, मसूर की दाल और पीली सरसों, तीनोें का बारीक चूर्ण करके मिला लें. इस लेप को चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए चेहरा धो लें.
2) मसूर की दाल घी में भून लें और चूर्ण बना लें. इस चूर्ण को दूध मेें मिलाकर उबटन की तरह लगाएं. दाग़-धब्बे, झाइंयां और मुंहासे गायब हो जाएंगे.
3) नींब को काटकर झाइंयों और धब्बोें पर मलने से लाभ होता है.
4) दही की मलाई से मालिश करें. पंद्रह मिनट बाद धो लें.
5) एक दिन का बासी मट्ठा सुबह नहाने से पहले चेहरे पर मलें और 10 मिनट बाद नहा लें.
6) चेहरे के दाग़ दूर करने के लिए सौंफ की पत्तियों को पीसकर लेप बनाएं. हर रोज़ सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाएं और सुबह उठने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो देें.
7) मसूर को नींबू के रस के साथ पीसकर लेप करने व मसाज करने से लाभ होता है.
8) हेल्दी और बेदाग़ त्वचा पाने के लिए चंदन के चूर्ण में थोड़ी-सी हल्दी और आंवले की लुगदी मिलाकर पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं. लेप सूखने पर गुनगुने पानी से धो दें. इसके बाद जैतून का तेल लगाएं.
9) दालचीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें. त्वचा के मार्क्स हल्के पड़कर ख़त्म हो जाएंगे.
10) अदरक, तुलसी की पत्तियां, पुदीने की पत्तियां- सबको समान मात्रा में पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. दो घंटे बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. इससे झाइंयों से छुटकारा मिलता है.
यह भी पढ़ें: स्किन केयर: क्यों खो जाती है चेहरे की ख़ूबसूरती?
इन्हें भी आज़माएं: * नींबू का रस शहद में मिलाकर लगाएं और नियमित रूप से जैतून के तेल से मालिश भी करें. * हल्दी के चूर्ण को आक के दूध में मिलाकर पतला उबटन तैयार कर लें. रात को सोते समय झाइंयों पर लेप करें. * शहद को नमक और सिरके में मिलाकर लगाने से झाइंयां दूर होती हैं. * एक हफ़्ते तक रोज़ाना एक कप मूली का रस पीएं. चेहरा साफ़ हो जाएगा.यह भी पढ़ें: 10 घरेलू उपाय डार्क अंडरआर्म्स से छुटकारा पाने के लिए
[amazon_link asins='B006G84EX4,B00791FFD0,B00FREMKAW,B00791CPWO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='9ce3bd8a-0004-11e8-aea1-ff98a3bf424c']
Link Copied
