- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के देसी...
Home » दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के...
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के देसी अवतार से आप भी ले सकती हैं प्रेरणा, दिव्यांका के ये 10 फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आपको जरूर पसंद आएंगे (10 Saree Blouse Designs Inspiration From Ye Hai Mohabbatein Actress Divyanka Tripathi Dahiya Aka Ishita Bhalla)

दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के देसी अवतार दर्शकों को बहुत पसंद आता है. ख़ास बात ये है कि दिव्यांका हमेशा प्रैक्टिकल कपड़े पहनती हैं. यदि आपको भी फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पसंद हैं, तो आपको आप भी ले सकती हैं दिव्यांका त्रिपाठी के देसी लुक से प्रेरणा.
‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी दहिया (Divyanka Tripathi Dahiya) का किरदार जितना पॉप्युलर है, उतना ही पॉप्युलर है उनका देसी लुक. दिव्यांका चेहरे के पर गज़ब की सादगी और मासूमियत नज़र आती है और यही उनकी पॉप्युलैरिटी की ख़ास वजह है. चाहे ‘ये हैं मोहब्बतें’ सीरियल हो, पॉप्युलर इवेंट्स या फिर ख़ास फंक्शन, दिव्यांका की साड़ियों की तरह ही उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स भी ख़ास होते हैं.
यदि आप भी दिव्यांका त्रिपाठी के देसी अंदाज़ के फैन हैं, तो आपको उनके ये साड़ी-ब्लाउज़ डिज़ाइन्स जरूर पसंद आएंगे, उनके देसी अवतार से आप भी ले सकती हैं प्रेरणा.
दिव्यांका त्रिपाठी दहिया के ये फैशनेबल ब्लाउज़ डिज़ाइन्स आप भी ट्राई कर सकती हैं.
साड़ी हो या लहंगा, दोनों की ख़ूबसूरती बढ़ाने में ब्लाउज़ का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल ब्राइडल वेयर में भी बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि बहुत पसंद किए जा रहे हैं. ये दुल्हन को न्यू लुक देते हैं.
आजकल साड़ी को कई तरह से ड्रेपिंग करके न्यू लुक क्रिएट किया जा रहा है. ख़ासकर यंगस्टर्स वेडिंग फंक्शन में मॉडर्न तरीके से साड़ी पहनना पसंद करते हैं.
इन दिनों बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ बहुत पसंद किए जा रहे हैं. जो महिलाएं डीप नेक ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहतीं, वो नेक को नेट से कवर करा देती हैं.
पहले शॉर्ट स्लीव वाले ब्लाउज़ पसंद किए जा रहे थे, लेकिन आजकल एल्बो स्लीव, फुल स्लीव भी काफी पॉप्युलर हो रहे हैं. शादी के जोड़े के लिए एल्बो स्लीव और प्री-वेडिंग ड्रेस के लिए फुल स्लीव वाले आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि फुल स्लीव वाली वेडिंग ड्रेस में दुल्हन की ज्वेलरी नहीं दिखाई देती.