Close

10 एेसे ट्रैवलिंग टिप्स, जो हर किसी को जानने चाहिए ( 10 Travelling Tips, Every Traveler Should Know)

आज की दौड़ती-भागती जिंदगी में सब कुछ छोड़ कहीं भागने का दिल हर किसी का करता है. आजकल लोग अपनी व्‍यस्‍त दिनचर्या से समय निकालकर ऐसा करते भी हैं. पर कई बार पूरी तैयारी के चलते हमारी ट्रिप बोरिंग हो जाती है. जनाब यहां हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी ट्रिक्‍स के बारे में जो आपकी यात्रा को और भी मज़ेदार और सुकून भरा बना सकती हैं. 1. यात्रा पर जाने से पहले सामान पैक करते समय अपने कपड़ों को फोल्‍ड करने की बजाए रोल करके पैक करें. अरे जनाब ये कोई मिथ नहीं बल्कि हकीकत है कि रोल किए हुए कपड़े बैग में कम स्‍पेस लेते हैं. रोल करके कपड़े रखने से बैग में हवा नहीं आ पाती, जिस कारण कपड़ों में सिलवटें नहीं पड़तीं. 2. अगर बैग में आप कुछ ऐसा सामान रख रहे हैं जो लीक होकर आपके कपड़ों को खराब कर सकता है तो इन बॉटल्‍स का मुंह सील कर दें. 3. आपकी यात्रा भले ही लम्‍बी हो पर कम से कम कपड़े पैक करें. ऐसे कपड़े लेकर जाएं जो जल्‍दी ड्राई हो सकें. इन्‍हें रात में धोकर सुबह तक सुखाया जा सकता है. नायलॉन, पॉलिएस्टर, रेयॉन और कॉटन-पॉलिएस्टर फेब्रिक ऐसे में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. 4. अपने इर्म्‍पोटेंट डॉक्‍यूमेंट्स की स्‍कैन की हुई कॉपी को इलेक्‍ट्रॉनिक फॉर्म में रखें. इनकी एक कॉपी खुद को भी मेल भी कर लें. 5. अपने साथ ले जाने वाले कैश को बैग में अलग- अलग हिस्‍सों में बांटकर रखें. ताकि अगर एक जगह से पैसे चोरी भी जाएं तो दूसरी जगह के पैसों का इस्‍तेमाल किया जा सके. 6. अपने साथ बहुत सारे प्‍लास्टिक बैग और न्‍यूजपेपर्स रखें. याद रहे इनकी उपयोगिता का कोई अंत नहीं है. 7. एयरर्पोट पर नई पानी की बॉटल खरीदने की बजाए खाली पानी की बॉटल को अपने साथ लेकर जाएं. खाली बॉटल को फेंकने की बजाए इन्‍हें इस्‍तेमाल करें. 8. किसी भी बीमारी को संभालने के लिए अपने पास दवाईयां हमेशा रखें. डॉक्‍टर्स द्वारा बताई गई पैन किलर्स, एंटी फगल क्रीम, एंटीबॉडी दवाईयों को अपने बैग में ज़रूर रखें. 9. अपने बैग में कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स भी रखें, जो आपकी हल्‍का-फुल्‍का खाने की इच्‍छा को पूरा कर सकें. 10. फुटवेयर्स का चुनाव भी इस प्रकार करें, जिसे आप हर ड्रेस के साथ पहन पाएं और जो आरामदायक भी हों.
ये भी पढ़ेंः 12 स्मार्ट पैकिंग ट्रिक्स  

Share this article