Link Copied
12 स्मार्ट पैकिंग ट्रिक्स (12 Smart Space Saving Packing Hacks)
वैसे तो घूमने-फिरने व नई-नई जगहें देखने में बहुत मज़ा आता है, लेकिन घूमने जाने से पहले उसकी तैयारी यानी पैकिंग किसी पहाड़ से कम नहीं लगता. हम सभी बैगेज़ कम रखना चाहते हैं. ऐसे में समझ में नहीं आता कि क्या रखा जाए और क्या नहीं? कम से कम जगह में ज़्यादा से ज़्यादा सामान कैरी करना एक तरह की कला है. अगर आप भी इस कला में माहिर होना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताए गए पैकिंग टिप्स (Packing Tips) ट्राई कीजिए.
कपड़ों को रोल कीजिए
कपड़ों को फोल्ड करने के बजाय रोल करके रखिए. यह जल्दी होता भी है और ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेता.
प्रत्येक बॉटम वेयर के लिए दो टॉप रखिए
अगर आप बहुत ज़्यादा कपड़े कैरी नहीं करना चाहतीं, साथ ही कपड़े रिपीट भी नहीं करना चाहतीं, तो प्रत्येक बॉटमवेयर के साथ दो टॉप्स पहनने के हिसाब से पैकिंग कीजिए.
कपड़े को उल्टा करके मोड़िए
कपड़ों को मुड़ने व किसी तरह के दाग़-धब्बे से बचाने के उल्टा करके मोड़िए.
फुटवेयर को शावर कैप या शूज़ बैग में रखें
गंदे शूज़ को पेपर में लपटेने के बजाय शावर कैप या शू बैग में डालकर रखिए.
भारी चीज़ नीचे रखिए
अगर आप रोलिंग लैगेज कैरी कर रही हैं तो सबसे भारी चीज़ सबसे नीचे यानी वील्स की ओर रखिए. इससे वेट डिस्ट्रिब्यूशन बराबर रहेगा और सामान इधर-उधर नहीं होगा.
टॉयलेट का सामान ट्रांस्पैरेंट बैग में रखिए
ब्रश, पेस्ट, मेकअप आयटम्स इत्यादि पारदर्शी पाउच में पैक कीजिए. इससे न स़िर्फ किसी तरह की लीकेज़ होने पर वो पूरे सूटकेस में फैलेगा नहीं, बल्कि आप सभी चीज़ें देख भी सकेंगी. अततः सूटकेस में या इधर-उधर ढूंढना भी नहीं पड़ेगा.
चश्मे के केस में वायर रखें
ईयरफोन, चार्जर व अन्य वायर वाली चीज़ों को उलझने से बचाने के लिए उन्हें रोल करके चश्मे के केस में रखें. इसे खोलना व बंद करना भी आसान होता है और हिलने पर खुलते या उलझते भी नहीं हैं.
टूटनेवाली चीज़ें मोज़े में रखें
परफ्यूम बॉटल जैसे फूटनेवाली चीज़ें मोज़े में रखें. इससे उनके टकराकर फूटने- स्क्रैच पड़ने का डर नहीं रहता.
जगह का पूरा इस्तेमाल करें
छोटे से छोटे कोने का इस्तेमाल करें, जैसे कि जूते इत्यादि में हेडफोन व अंडरगार्मेन्ट्स रख सकती हैं.
स्ट्रा में स्किन केयर प्रॉडक्ट रखें
अगर आप सामान को ज़्यादा भारी नहीं करना चाहतीं और स़िर्फ दो-तीन के लिए बाहर जा रही हैं तो शैम्पू, मॉइश्चराइज़र का पूरा बॉटल कैरी करने के बजाय आवश्यकता के अनुसार उन्हें स्ट्रा में डालकर स्ट्रेपलर या सेलोटैप से लॉक कर दें. या फिर इसे आप चाहें तो कॉन्टैक्स लेंस के केस में भी स्किन केयर प्रॉडक्ट रख सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः 10 स्मार्ट ट्रैवल हैबिट्स
ब्रा को स्टैक कीजिए
सारे ब्राज़ एक से ऊपर एक रखिए. इससे उनका शेप भी नहीं खराब होता और थो़ड़ी सी जगह में ज़्यादा ब्राज़ फिट हो जाते हैं.
भारी चीज़ें पहन लें
यदि आप अपनेसाथ बूट्स, स्नीकर्स इत्यादि ले जा रही हैं तो उन्हें पैक करने के बजाय पहनकर जाएं. इससे जगह की भी बचत होगी या सामान भारी भी नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः सस्ती फ्लाइट टिकट बुक करने के 10 ट्रिक्स