- हमारे दिलोदिमाग़ में अच्छी यादों से अधिक बुरी यादों को याद रखने की क्षमता होती है.
- आपकी लंबाई आमतौर पर आपके पिता पर और शरीर, बौद्धिक क्षमता व भावनात्मक मज़बूती मां पर अधिकतर होती है.
- जो लोग बाईं तरफ़ करवट लेकर सोते हैं, उन्हें डरावने सपने देखने की संभावना और दाईं तरफ़ करवट लेकर सोनेवालों की तुलना में अधिक होती है.
- यदि मच्छर काटने पर होनेवाली खुजली की इच्छा से बचना है, तो काटी गई जगह पर एक गर्म चम्मच रख दें. इससे प्रोटीन, जिससे खुजली होती है का प्रभाव ख़त्म हो जाएगा.
- अगर आपको कोई फ़ैसला लेने में परेशानी हो रही, तो एक सिक्का हवा में उछालें. इसके नतीजे पर आपको निर्णय नहीं लेना है, बल्कि जब सिक्का हवा में ही होगा, तब आपको समझ आ जाएगा कि हक़ीक़त में आप क्या चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? (Interesting Facts That Will Amaze You)
- क्या आप जानते हैं कि कुत्तों को लाल और हरे रंग में फर्क़ नही पता चलता है.
- इंसानी दिमाग़ किसी भी शख़्स का पूरा चेहरा नहीं पहचान पाता, बल्कि आंखों और अन्य किसी हिस्से, जो दिमाग़ में बस जाते हैं, उससे वह पहचानता है.
- फास्ट म्यूज़िक सुनने से आंखों की देखने की क्षमता प्रभावित होती है. यही वजह है कि लोग दूर की चीज़ देखने के लिए ईयरफोन निकाल लेते हैं.
- इंडोनेशिया में मास्टरबेशन करते पाए जाने पर सिर कलम करने की सज़ा का प्रावधान है.
- तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडे देती है. ये अपने पैरों से पता कर लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं.
- दो केलों में कम से कम डेढ़ घंटे तक स्ट्रीक एक्सरसाइज़ करने के लिए एनर्जी होती है. वैसे दिलचस्प बात यह भी है कि केले को ख़ुशी देनेवाला फल भी कहा जाता है.
- रेषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: 13 दिलचस्प व रोचक तथ्य (13 Unusual Facts That Surprise You)
Link Copied