Close

15+ स्मार्ट विंटर होम डेकोर आइडियाज़ (15+ Smart Winter Home Decor Ideas)

Winter Home Decor Ideas सर्दियों का मौसम आनेवाला है. क्या आपने अपने घर को ठंडी हवाओं से बचाने की पूरी तैयारी कर ली है. यदि नहीं, तो यहां पर बताए गए विंटर होम डेकोर टिप्स को फॉलो करके आप अपने घर को दे सकते हैं वॉर्म और कोज़ी लुक...
  1. सर्दियों में घर को मोनोक्रोमैटिक लुक दें. मोनोक्रोमैटिक लुक से घर में गर्माहट बनी रहती है.
  2. विंटर में घर आनेवाले मेहमानों के स्वागत के लिए एक ङ्गकोज़ी कॉर्नरफ बनाएं.
  3. इसके लिए लिविंग रूम को सिलेक्ट करें. सबसे पहले फर्नीचर को रिअरेंज करें.Winter Home Decor Ideas
  4. वहां पर बहुत सारी कैंडल्स जलाकर कॉर्नर को कोज़ी लुक दें.
  5. चाहें तो फ्लोटिंग और सेंटेड कैंडल्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. Winter Home Decor Ideas
  6. लिविंग रूम की दीवारों को न्यू लुक देने के लिए पेंटिंग या फोटोफ्रेम का कोलाज बनाकर लगाएं.
  7. स्टोन और वुड से बने डेकोरेटिव आइटम्स से लिविंग रूम की सजावट करें. Winter Home Decor Ideas
  8. डार्क कलरवाले आर्टिफिशियल फ्लावर्स को वास में लगाकर घर को विंटर लुक दें.
  9. डिफरेंट साइज़ व शेपवाले स्टोन्स को कलरफुल बाउल में रखकर सेंटर टेबल पर रखें.
  10. दीवारें खाली होने पर कमरे में ठंडक का एहसास अधिक होता है, इसलिए कमरे में गर्माहट लाने के लिए दीवारों को वॉल हैैंगिंग और वॉल आर्ट से डिफरेंट लुक दें.
  11. मौसम का प्रभाव इंडोर प्लांट्स पर भी पड़ता है. उन्हें जूट बास्केट में रखकर होम डेकोर को अलग लुक दें.
  12. बेड पर गर्माहट बनी रहे, इसलिए साटिन, वेलवेट, वूल फैब्रिकवाली बेडशीट बिछाएं.Winter Home Decor Ideas
  13. बाथरूम को भी न्यू टच देने के लिए पुराने मिरर और बाथ एक्सेसरीज़ को चेंज करें.
  14. वहां पर ब्राइट व कलरफुल टॉवेल रखें.
  15. पुराने हो चुके डिज़ाइनर स्वेटर को अगर आप पहनते नहीं हैं, तो उनसे डोरमैट, कुशन कवर, पिलो कवर और दूसरे डेकोरेटिव आइटम्स बनाएं.
  16. इंडोर प्लांट्स को कलरफुल लाइट्स से डेकोरेट करें.
  17.  बेडरूम में शाइनी कलरवाले बेडशीट, पिलो व कुशन्स रखें.
और भी पढ़ें: 15 विंटर होम डेकोर आइडियाज़ (15 Winter Home Decor Ideas)

Share this article