दरअसल, हाल ही में सैफ अली खान ने बताया कि उनके बेटे तैमूर उनके साथ बातें करते हैं और उन्होंने कुछ शब्द भी सीखे हैं. सैफ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनका बेटा कुछ शब्द बोलने लगा है और उसने तीन नए शब्द सीखे हैं.
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना को बेटे तैमूर ने दिया सरप्राइज़, पापा सैफ के साथ पहुंचे महबूब स्टूडियो
सैफ की मानें तो तैमूर उन्हें अब अब्बा कहकर बुलाने लगे हैं. अब्बा शब्द के अलावा तैमूर बेबी और गम जैसे शब्द भी बोलने लगे हैं. जब भी वो चुइंगम देखते हैं तो गम-गम बोलना शुरू करते हैं. बेटे तैमूर के मुंह से निकले इन शब्दों को सुनकर पापा सैफ और मॉमी करीना की ख़ुशी का जैसे कोई ठिकाना ही नहीं रहता.
यह भी पढ़ें: फिल्म के प्रमोशन को छोड़ बेटे तैमूर के स्कूल पहुंची मॉमी करीना
Link Copied
