Close

Watch: दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के 5 बेहतरीन वीडियोज़, जिन्हें बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर किए! (5 Best Videos Of Late Sushant Singh Rajput Shared By His Sister Shweta Singh)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से उनकी बहन श्वेता सिंह लगातार अपने भाई की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके वे अपने भाई के लिए न्याय की गुहार लगा रही हैं. भाई सुशांत की मौत के बाद एक भी दिन ऐसा नहीं बिता जब बहन श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर न की हो. सोशल मीडिया के माध्यम श्वेता सिंह भाई सुशांत के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करती जा रही है. कई तरह के ग्लोबल कंपैन शुरू किए. आइए, एक नज़र डालते है सुशांत सिंह के उन अनसीन और बेहतरीन वीडियोज़ को, जिन्हें उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं-

बहनों के साथ मस्ती करते हुए सुशांत सिंह

https://www.instagram.com/p/CD9V9qLlJAv/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
  1. दिल को छू लेने वाली स्माइल
https://www.instagram.com/p/CFICgnZhp2r/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

3. सुशांत सिंह की ज़िंदगी के कुछ शानदार पल

https://www.instagram.com/tv/CCzvN5jFHYd/?utm_source=ig_web_copy_link

पूरी दुनिया में बहुत कम लोग होते हैं, जो दोनों हाथों से लिख सकते हैं, सुशांत भी उनमें से एक थे.

https://www.instagram.com/p/CEkaOHXhLzI/?utm_source=ig_web_copy_link

गरीब और बेघर लोगों को खाना खिलाते हुए सुशांत सिंह

https://www.instagram.com/p/CE7DskPhb_1/?utm_source=ig_web_copy_link

श्वेता सिंह ने भाई सुशांत सिंह को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर शुरू किया 'ग्लोबल प्रेयर फॉर सुशांत" का कैंपेन .

https://www.instagram.com/p/CD2aH5flLz9/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

इन वीडियोज़ के अलावा श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर भाई सुशांत सिंह के बहुत सी फोटोज़ भी शेयर की हैं, जिनमें वे बहनों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं,या फिर भाई के न्याय की अपील करते हुए दिखाई दिन हैं. इन तस्वीरों और वीडियोज़ ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है.

और भी पढ़ें: Photos: रिया चक्रबर्ती के साथ सारा अली खान और रकुल सिंह प्रीत की कुछ पुरानी तस्वीरें, जो इंटरनेट पर हो रही हैं वायरल! (Rhea Chakraborty’s Old Pictures With Sara Ali Khan And Rakul Preet Singh Goes Viral On The Internet)

Share this article