- समोसा चाट
सर्दियों में ऐसे बनाएं 5 टेस्टी आलू रेसिपी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/OMtEnkJdNJw 3. शक् करकंद की चाट सर्दियों के मौसम में शक्करकंद का सेवन बहुत फ़ायदेमंद होता है. पौष्टिकता से भरपूर शक् करकंद में ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं, जो शरीर को अनेक बीमारियों से बचाते हैं. ठंड में भुनी हुई शक्करकंद चाट खाने का मज़ा ही अलग है. भुनी हुई शक् करकंद में स्वादानुसार नींबू का रस, नमक और चाट मसाला मिलाकर खाएं. व्रत में इस चाट में सादे नमक की जगह सेंधा नमक मिलाकर खा सकते हैं. और भी पढ़ें: खाने का स्वाद बढ़ाएंगी ये टेस्टी 5 चटनी रेसिपीज़ (5 Tasty Chutney Recipes You Should Must Try 4. थ्री बीन्स चाट चाट चटपटी होने के साथ अगर हेल्दी हो, तो मज़ा डबल हो जाता है. अत: डबल मज़ा लेने के लिए उबले राजमा-काबुली-काले चने में उबले आलू, टमाटर, ककड़ी, चाट मसाला, नींबू का रस, ऑलिव ऑयल और नमक मिलाकर खाएं. 5. मिक्स कलरफुल चाट हेल्दी चाट खाने का मूड है, तो मिक्स कलरफुल चाट बेस्ट ऑप्शन है. इसमें पहले राई-इमली का पेस्ट-पुदीने के पत्ते-नमक मिलाकर पीस लें. स्वादानुसार इस पेस्ट में कॉर्न, संतरा, अनार और शिमला मिर्च डालकर खाएं. 6. पालक पत्ता चाट वैसे तो आपने पापड़ी चाट, आलू टिक्की चाट बहुत बार खाया होगा, लेकिन इस बार सर्दियों में पालक पत्ता चाट ट्राई करें. पालक के पत्तों को बेसन के घोल में मिलाकर तल लें. इसमें मीठी चटनी, हरी चटनी, दही, नमक और चाट मसाला मिलाकर खाएं. बरसात और सर्दियों में पालक चाट का खाने का मज़ा ही अलग है और भी पढ़ें: मॉनसून में मिस न करें ये 5 टेस्टी चाट रेसिपीज़ (5 Tasty Chaat Recipes You Should Must Try In Monsoon)- देवांश शर्मा
Link Copied