 बि बॉस 13 से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले 'द खबरी' ने बेघर होने को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के मुताबिक अरहान खान घर से बाहर हो चुके हैं, अरहान शनिवार की बजाय रविवार को घर से बाहर जाएंगे. द खबरी' ने शो से जुड़े कई और ट्वीट किए हैं. ट्वीट के मुताबिक इस बार घर से केवल एक ही कंटेस्टेंट बाहर जाएगा.  बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. सिद्धार्थ को 55% फीसदी वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर आसिम रियाज हैं, तीसरे नंबर पर शहनाज कौर गिल हैं.
बि बॉस 13 से जुड़ी अंदर की खबर देने वाले 'द खबरी' ने बेघर होने को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट के मुताबिक अरहान खान घर से बाहर हो चुके हैं, अरहान शनिवार की बजाय रविवार को घर से बाहर जाएंगे. द खबरी' ने शो से जुड़े कई और ट्वीट किए हैं. ट्वीट के मुताबिक इस बार घर से केवल एक ही कंटेस्टेंट बाहर जाएगा.  बिग बॉस 13' ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. सिद्धार्थ को 55% फीसदी वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर आसिम रियाज हैं, तीसरे नंबर पर शहनाज कौर गिल हैं.
 द खबरी के मुताबिक 'वीकेंड का वार' में थप्पड़ टास्क होगा. यह टास्क पारस छाबड़ा, हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला के बीच होगा. इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान रश्मि देसाई की क्लास लगाएंगे. वहीं रश्मि के प्रशंसक अपने सवाल से उन्हें और भी परेशान कर देंगे. रश्मि की महिला प्रशंसक का सवाल होगा- 'रश्मि आप पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जो कि आपकी टीम का हिस्सा हैं उनकी पीठ पीछे बुराई क्यों करती हैं? आप अपनी टीम के बारे में ऐसा बोलते हो तो आप सिद्धार्थ की टीम के लिए क्यों उंगली उठाती हो?' निश्चित रूप से यह हफ्ता घरवालों के लिए काफी चुनौतीभरा होगा. खासतौर पर रश्मि के लिए, अगर अरहान सचमुच घर से बेघर हो जाएंगे तो वे एक सच्चे दोस्त के जाने से अकेला महसूस कर सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः  फाइव स्टार होटल में तीन उबले अंडों का बिल देखकर इस सेलिब्रिटी के उड़े होश (This Celebrity Was Shocked After 5-Star Hotel Charges 1,672 For 3 Eggs)
द खबरी के मुताबिक 'वीकेंड का वार' में थप्पड़ टास्क होगा. यह टास्क पारस छाबड़ा, हिंदुस्तानी भाऊ और शेफाली जरीवाला के बीच होगा. इस 'वीकेंड का वार' में सलमान खान रश्मि देसाई की क्लास लगाएंगे. वहीं रश्मि के प्रशंसक अपने सवाल से उन्हें और भी परेशान कर देंगे. रश्मि की महिला प्रशंसक का सवाल होगा- 'रश्मि आप पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा जो कि आपकी टीम का हिस्सा हैं उनकी पीठ पीछे बुराई क्यों करती हैं? आप अपनी टीम के बारे में ऐसा बोलते हो तो आप सिद्धार्थ की टीम के लिए क्यों उंगली उठाती हो?' निश्चित रूप से यह हफ्ता घरवालों के लिए काफी चुनौतीभरा होगा. खासतौर पर रश्मि के लिए, अगर अरहान सचमुच घर से बेघर हो जाएंगे तो वे एक सच्चे दोस्त के जाने से अकेला महसूस कर सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः  फाइव स्टार होटल में तीन उबले अंडों का बिल देखकर इस सेलिब्रिटी के उड़े होश (This Celebrity Was Shocked After 5-Star Hotel Charges 1,672 For 3 Eggs)        
            Link Copied
            
        
	