शादी के पहले गुंजन उतरेजा के परिवारवालों और दोस्तों ने मेहंदी और हल्दी का समारोह भी आयोजित किया और सेरेमनी की पिक्स सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं, संगीत में गुंजन सहित सभी रिश्तेदारों ने खूब मस्ती की. संगीत के अवसर पर गुंजन ने पेस्टल ग्रीन और ऑफ वाइट कलर की शेरवानी पहने नजर आए.
आपको बता दें कि यह गुंजन की दूसरी शादी है. इससे पहले गुंजन की शादी पल्लवी से हुई थी. काफी समय तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद वे दोनों अलग हुए. गुंजन की पत्नी ने उनपर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जिससे गुंजन ने इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः टिफिन सर्विस करके अपना गुजारा करने के लिए मजबूर हैं सलमान खान की ये हीरोइन (Salman Khan’s Co-Star Pooja Dadwal Now Runs Tiffin Service For Living)
Link Copied
