Close

पब्लिक इवेंट अटेंड करने के लिए बॉलीवुड के 10 एक्टर्स का रेट कार्ड (Actors And Their Charges For Attending Public Events)

बॉलीवुड एक्टर्स का अपना एक अलग करिश्मा है. लाखों-करोड़ों लोग इनके दीवाने होते हैं. जाहिर है अपनी ये स्टार्स अपनी लोकप्रियता का भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, क्योंकि उन्हें पता है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में उगते सूरज को सलाम किया जाता है, इसलिए वे समय रहते अपनी पॉप्युलरिटी का पूरा फायदा उठा लेना चाहते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार्स किसी शादी या ब्रैंड से जुड़े कार्यक्रम में शादी होने के लिए कितना चार्ज करते हैं. Shahruk Khan शाहरुख खानः इंडस्ट्री के किंग खान शादी अटेंड करने के लिए 2 करोड़ और किसी ब्रैंड इवेंट में शामिल होने के लिए 3 से लेकर 3.5 करोड़ तक चार्ज करते हैं. hrithik roshan रितिक रोशनः बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन किसी फंक्शन को अटेंड करने के लिए कम से कम 2 करोड़ चार्ज करते हैं. ब्रैंड सपोर्ट से जु़ड़े इवेंट के लिए 1.5 से लेकर 2 करोड़ की फीस लेते हैं. https://www.instagram.com/p/B34R9MmIRty/ रणवीर सिंहः हम सभी के चहेते और इंडस्ट्री के सबसे एनर्जेटिक स्टार्स कहे जानेवाले रणवीर सिंह शादी में परफॉर्म करने के लिए 1 करोड़ और किसी इंवेट में अपियरेंस देने के लिए 70 लाख लेते हैं. priyanka chopra प्रियंका चोपड़ाः बॉलीवुड की इंटरनेशल स्टार प्रियंका चोपड़ा किसी इवेंट या प्रोग्राम में शिरकत करने के लिए 2.5 करोड़ तक चार्ज करती हैं, जबकि परफॉर्मेंस देने के लिए 4.5 करोड़ तक लेती हैं. https://www.instagram.com/p/B31cjcpH_Vo/   अक्षय कुमारः बॉलीवुड की हिट मशीन और खिलाड़ी कुमार कहे जानेवाले अक्षय ब्रैंड सपोर्ट के लिए 8 से 10 करोड़ चार्ज करते हैं, जबकि फंक्शन या ओकेजन के लिए वे 1.5 करोड़ तक लेते हैं. katrina kaif कैटरीना कैफः ब्रैंड सपोर्ट से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कैटरीना 5 से 6 करोड़ लेती है, जबकि डांस परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ और अपियरेंस के लिए 1 करोड़ तक चार्ज करती  हैं.   anushka sharma अनुष्का शर्माः अनुष्का किसी इवेंट में स्पेशल अपियरेंस देने केलिए 50 लाख, परफॉर्मेंस के लिए 70, जबकि ब्रैंड प्रोमोशन के लिए 40 लाख तक वसूलती हैं. salman khan सलमान खानः किसी फंक्शन में स्पेशल अपियरेंस देने के लिए सल्लू मियां 1.5 से 2 करोड़ चार्ज करते हैं, वहीं ब्रैंड सपोर्ट के लिए 3.5 से 5 करोड़ लेते हैं. https://www.instagram.com/p/B65EE71h5IK/ सनी लियोनीः किसी फंक्शन या शादी में परफॉर्म करने के लिए सनी 25 से 35 लाख लेती हैं. वहीं ब्रैंड सपोर्ट के लिए वे 2-3 करोड़ वसूलती हैं. ananya pandey अनन्या पांडेः यंग बॉलीवुड दीवा अनन्या पांडे इवेंट पर परफॉर्म करने के लिए 3 से 4 लाख लेती हैं. जबकि ब्रैंड सपोर्ट के लिए 1 लाख चार्ज करती हैं. ये भी पढ़ेंः  10 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी पहचान उनके पापा से है (10 Actresses In Bollywood Because Of Their Papa)      

Share this article