Close

रणवीर सिंह- यह एहसास मुझे रोमांचित कर देता है… (Ranveer Singh- Yah Ehsas Mujhe Romanchit Kar deta Hai…)

- ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवान, अर्जुन रामपाल के साथ काम करने का अच्छा अनुभव रहा. निर्देशक आदित्य धर का कमाल तो आप देख ही रही हैं. हर किसी को बेहद पसंद आ रही है 'धुरंधर'.

- किस तरह पाकिस्तान के दुश्मनों का सफाया होता है, वो देखने काबिल है. यह एक अलग लेवल की फिल्म है. मुझे ख़ुशी है कि मेरे लुक और अंदाज़ को सभी पसंद कर रहे हैं. 

- इसमें सारा अर्जुन के साथ पहली बार काम कर रहा हूं. वो बहुत टैलेंटेड हैं. हमारे साथ के सीन्स में उन्होंने मुझे बेहतरीन अभिनय करने में मदद भी की, इसके लिए मैं उनका शुक्रगुज़ार हूं. 

- इस रोल के लिए सारा को 1300 लोगों में से चुना गया था. मुझे तो वे हॉलीवुड की डकोटा फैनिंग लगती हैं. कह सकता हूं कि मेरी फिल्मों की लाजवाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं वे.  

यह भी पढ़ें: जांबाज़ अधिकारी- जो ना डरा है, ना डरेगा… फिर चाहे सेलेब्स हो या कोई भी… (The brave Officer – who is not afraid and will not be afraid… be it celebrities or anyone else)

- डेनियल डे लुईस मेरे फेवरेट एक्टर रहे हैं. वे अपनी हर फिल्म में अपने रोल के अनुसार इस कदर ढल जाते हैं कि ताज्जुब होता है. 

- मुझे दीपिका को करियर, घर, बेटी-परिवार सब कुछ अच्छी तरह से संभालते देख अच्छा लगता है. सच में वो कमाल की होममेकर है. 

- दीपिका को घर-घर खेलना काफ़ी पसंद है, नज़र न लगे मेरी बेबी को. यूं तो हम काम में व्यस्त रहते हैं, पर जब सोकर उठने पर वो मेरे सामने आती है, तो यह एहसास मुझे रोमांचित कर देता है. 

- ऐसा किसी के साथ नहीं होना चाहिए. एक बार एपेंडिसाइटिस को पेटदर्द समझ मेरा ग़लत ट्रीटमेंट कर दिया गया था, जिस कारण तुरंत ऑपरेशन कराना पड़ा. 

- मुझे अपने सिंधी होने पर प्राउड है. दरअसल, पार्टिशन के समय मेरे ग्रैंड पैरेंट्स कराची से मुंबई आ गए थे. 

- शहर से कुछ घंटों की दूरी पर हमारा नया घर, जो हमारे प्यार का आशियाना है. वहां पर बेटी दुआ के साथ समय बिताना सुकून देता है. 

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षाः आदित्य धर के तूफ़ानी निर्देशन में ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह का ज़बर्दस्त धमाका… (Movie Review: Dhurandhar)

Photo Courtesy: Social Media

Share this article