कुछ न पूछो किस तरह परदेस में जीते हैं हम
ख़त तो आया है किसी का, याद तुम आए बहुत
यार आए थे वतन से प्यार के क़िस्से लिए
दिल है धड़का बेतहाशा, याद तुम आए बहुत
मैं हूं कोसों दूर तुम से उड़ के आ सकता नहीं
जब भी चाहा है भुलाना, याद तुम आए बहुत
जब हवा पूरब से आ सरगोशियां करने लगी
दिल में एक तूफ़ां उठा था, याद तुम आए बहुत...
वेद प्रकाश पाहवा ‘कंवल’
यह भी पढ़े: Shayeri
Link Copied
