- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
ग़ज़ल- याद तुम आए बहुत… (Gaz...
Home » ग़ज़ल- याद तुम आए बहुत…...
ग़ज़ल- याद तुम आए बहुत… (Gazal- Yaad Tum Aaye Bahut…)

By Usha Gupta in Shayeri , Geet / Gazal , Short Stories
जब ज़िक्र फूलों का आया, याद तुम आए बहुत
चांद जब बदली से निकला, याद तुम आए बहुत
कुछ न पूछो किस तरह परदेस में जीते हैं हम
ख़त तो आया है किसी का, याद तुम आए बहुत
यार आए थे वतन से प्यार के क़िस्से लिए
दिल है धड़का बेतहाशा, याद तुम आए बहुत
मैं हूं कोसों दूर तुम से उड़ के आ सकता नहीं
जब भी चाहा है भुलाना, याद तुम आए बहुत
जब हवा पूरब से आ सरगोशियां करने लगी
दिल में एक तूफ़ां उठा था, याद तुम आए बहुत…
वेद प्रकाश पाहवा ‘कंवल’
यह भी पढ़े: Shayeri