श्रीदेवी की अचानक हुई मौत से जाह्नवी को गहरा सदमा लगा था और उन्होंने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें इस बात को स्वीकार करने में बहुत समय लगा कि अब उनकी मां इस दुनिया में नहीं रहीं. उन्होंने कहा कि मैं चार-पांच महीनों तक शॉक में ही थी और उन्हें उन चार-पांच महीनों की कोई बात याद नहीं है.
काम की बात करें तो जाह्नवी अंतिम बार नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ घोस्ट स्टोरीज़ में नज़र आई थीं, वे जल्द ही तख्त, गुंजन सक्सेनाः द करगिल गर्ल, रूहीअफ्ज़ाना और मिस्टर लेले में नज़र आनेवाली हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड हॉटीज़, जो सफलता के बाद अचानक सिल्वर स्क्रीन से ग़ायब हो गईं… (Bollywood Hotties Who Suddenly Disappeared)
Link Copied
