[wp_colorbox_media url=" https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/02/french.jpg" type="image" hyperlink=" https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2018/02/Sea-Seas-Cod-Arrow-001.jpg" class="lightbox-text"] कॉड लिवर ऑयल है डीएचए का मुख्य स्रोत
बच्चों को मस्तिष्क के विकास में यह बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह डीएचए का मुख्य स्रोत है. चाहे सीखने की क्षमता हो, एकाग्रता या याददाश्त, सबमें डीएचए की मुख्य भूमिका होती है. कॉड लिवर ऑयल में डीएचए अन्य स्रोतों के मुकाबले 3 गुना अधिक होता है. कॉड लिवर ऑयल विटामिन डी और ए का भी महत्वपूर्ण स्रोत है.
रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास
कॉड लिवर ऑयल कई तरह के इंफेक्शन्स यानी संक्रमणों से हमारा बचाव करता है. विटामिन डी के हाई कंटेंट के कारण यह इम्यूनिटी बढ़ाता है, जिससे सर्दी-ज़ुकाम, फ्लू से बचाव होता है.
सीखने की क्षमता बढ़ाता है
कॉड लिवर ऑयल में मौजूद ओमेगा3 फैटी एसिड्स ब्रेन के फंक्शन्स को बेहतर बनाता है, जिससे बच्चों की सीखने की क्षमता बढ़ती है और बच्चा हर एक्टिविटी को तेज़ी से सीख लेता है.
आई साइट बेहतर बनाए रखता है
विटामिन ए और डी के मुख्य स्रोत के कारण यह आंखों की रोशनी को लंबे समय तक ठीक रखने में काफ़ी सहायक है. एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह ग्लूकोमा जैसी बीमारी से भी बचाव करता है.
मेमरी और एकाग्रता बढ़ाता है
ओमेगा3 फैटी एसिड्स ब्रेन के फंक्शन्स को बेहतर बनाता है. चाहे याददाश्त हो या एकाग्रता इन सभी को बेहतर बनाकर ब्रेन पावर को बढ़ाता है, जिससे बच्चों के मस्तिष्क को मिलता है संपूर्ण विकास और उनकी मेंटल हेल्थ बनती है स्ट्रॉन्ग.
Link Copied
