सामग्री:
- 3 टेबलस्पून घी
 - आधा-आधा कप चावल और मूंगदाल (भिगोए हुए)
 - 1 टीस्पून जीरा
 - आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
 - 2 टीस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट
 - 1/4 टीस्पून हींग पाउडर
 - 10-12 काजू
 - थोड़े से करीपत्ते
 - नमक स्वादानुसार
 
- कुकर में 1 टेबलस्पून घी गरम करें. चावल और दाल डालकर 2-3 मिनट तक भून लें.
 - 4 कप पानी और नमक डालकर 3-4 सीटी आने तक पकाएं.
 - एक पैन में घी गरम करके जीरा, हींग पाउडर, काजू,अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और करीपत्ते डालकर 1 मिनट तक भून लें.
 - आंच से उतारकर इस छौंक को पके हुए दाल-चावल में मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स करें.
 - गरम-गरम सर्व करें.
 
            Link Copied
            
        
	