इस जीत के बाद जब कॉन्ग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर उन्हें बधाई देते हुए जीत का आंकड़ा ग़लत लिख दिया, तो पंकज से रहा नहीं गया और उन्होंने बड़े ही सलीके से पहले तो सिंधिया को थैंक्स कहा, फिर अपनी जीत का सही आंकड़ा बताया. यहां तक तो ठीक था, लेकिन इसके बाद पंकज ने एक और ट्विट किया और उसमें यह लिखा कि उनकी इस तरह की जीत शायद ही देश के लिए मायने रखती है. उन्हें इस तरह की जीत की बजाय 4 साल में एक बार मेडल जीतना चाहिए. पंकज के इस ट्विट के बाद सिंधिया ने कोई नया ट्विट नहीं किया.
https://twitter.com/JM_Scindia/status/808576188868390912
https://twitter.com/PankajAdvani247/status/809268706131910656
https://twitter.com/PankajAdvani247/status/809296253297168384
अब पंकज के ट्विट से ये साफ़ झलकता है कि पंकज इस गेम को लेकर देश में होनेवाली इस तरह की प्रतिक्रिया से नाराज़ हैं. उन्हें लगता है कि इस गेम को और उन्हें ज़्यादा तरजीह नहीं दी जाती. उन्हीं खिलाड़ियों को याद किया जाता है, जो वर्ल्ड कप जैसे बड़े गेम में मेडल लाते हैं. हर साल मेडल जीतनेवाले की कोई पूछ नहीं.
हम तो यही कहेंगे कि पंकज आप निराश न हों, क्योंकि देश को आप पर गर्व है, क्योंकि आप हमारे स्टार प्लेयर हैं. आपको बिलियर्ड्स चैंपियनशिप की जीत के लिए मेरी सहेली (Meri Saheli) की पूरी टीम आपको बधाई देती है.
- श्वेता सिंह
Link Copied
