Close

नवरात्रि स्पेशल: साबूदाना खीर (Navratri Special: Sabudana Kheer)

व्रत में आज हम आपके लिए लाएं साबूदाने की स्वादिष्ट खीर. झटपट बननेवाली यह खीर बनाने में भी बहुत आसान है. तो चलिए आज यही ट्राई करते हैं- [caption id="attachment_170330" align="alignnone" width="848"]Sabudana Kheer Photo Caption: TastedRecipes[/caption] सामग्री:
  • 50 ग्राम साबूदाना (आधे घंटे तक भिगोया हुआ)
  • 1 ली. दूध
  • 4 टेबलस्पून शक्कर
  • आधा टीस्पून इलायची पाउडर
  • चुटकीभर केसर (आधा कप पानी में घोला हुआ)
  • 50 ग्राम पिस्ता (कटा हुआ)
विधि:
  • एक पैन में दूध डालकर उबाल लें.
  • साबूदाना डालकर लगातार चलाते हुए 7-8 मिनट तक उबाल लें.
  • शक्कर और इलायची पाउडर डालकर लगातार चलाते हुए 3 मिनट तक उबाल लें.
  • ठंडा होने पर केसर का घोल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • कटे हुए बादाम और पिस्ते से सजाकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: कुट्टू का डोसा (Navratri Special: Kuttu Ka Dosa)

Share this article